Header Ads

Buxar Top News: जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा तालाबों तथा सरोवरों का अतिक्रमण – आन्दोलन |


पुतला दहन करते आन्दोलन के कार्यकर्ता (फ़ोटो:आलोक)


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आन्दोलन संगठन के बैनर तले रविवार को नगर के गोलम्बर पर अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा जिले के विभिन्न तालाबों एवं सरोवरों पर अवैध निर्माण कार्य के विरोध में जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन किया गया। 
 पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता गिट्टू तिवारी ने कहा कि यह धंधा विगत कई वर्षो से जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बाहुबलियों द्वारा जिले के सरोवरों एवं तालाबों को बेचने का कार्य किया जाता रहा है। अवैध रूप से घर एवं मंदिर बनाये जा रहे है अगर इसको अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो आन्दोलन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।


आन्दोलन के जिलाध्यक्ष संदीप ठाकुर ने कहा कि जिले की गरिमा को गिरवी रखने का काम यहां के जनप्रतिनिधि कर रहे है वह बक्सर के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को भी बेचने का काम कर सकते है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए साफ लफ्जों में कहा कि अगर जिले के मान सम्मान को अगर ये लोग इसी तरह गिरवी रखेंगे तो आनेवाले समय में बक्सर की जनता बाहर निकलने का काम करेगी। पुतला दहन के दौरान अजय मिश्रा, पवन उपाध्याय, गिट्टू मिश्रा, सुनील यादव, अखिलेश सिंह, विक्की चौधरी, विकास राय, रंजन सिंह, निरंजन यादव, विवेक तिवारी, धीरज ठाकुर, सुनील ठाकुर, सुमंत राय, मंटु कुमार “बबुआ”, कमलेश सिंह, अमित केशरी, रवि सिन्हा, डब्लु यादव, सौरभ कुमार समेत अन्य शामिल रहे।






No comments