Header Ads

Buxar Top News: एकजुट हुए जुगाड़ गाड़ी चालक, सरकार द्वारा संचालन पर प्रतिबन्ध को बताया गरीबों पर हमला ...


बैठक करते जुगाड़ गाड़ी चालक (फोटो:आलोक)






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जुगाड़ गाड़ी चालको की बैठक स्थानीय किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने किया तथा मंच संचालन जिला कमिटी सदस्य कुमार पंकज ने किया। 

बैठक में सैकड़ो की तदाद में उपस्थित जोगाड़ गाड़ी च.ालको ने सरकार पर हमला बोलते हुए जुगाड़ गाडी परिचालन प्रतिबंध को देश के गरीबों पर हमला बताया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि निःसंदेह सरकार का यह निर्णय गरीब विरोधी है। गरीब, मजदूर एवं बेरोजगार नौजवानों ने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए कर्ज लेकर जोगाड़ गाड़ी तैयार किया परन्तु सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के बाद कर्ज का पैसा लौटाना मुश्किल हो जाएगा और आत्महत्या को मजबूर हो जाएंगे । अपनी मांगों को लेकर स्थायी निदान के लिए सरकार से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। वहीं साथी पंकज ने कहा कि श्रम मंत्रालय द्वारा कई उपाय किये गए है जिसके माध्यम से उनके जीवन स्तर को उपर उठाया जा सकता है। बैठक में चन्द्रबजी कानू, अशोक प्रसाद राजभर, विश्वामित्र पाठक, मोतीलाल गुप्ता, दुलारचन्द, अख्तर अली, गुप्तेश्वर प्रसाद साह, लालबाबु, रामनिवास, प्रमोद राम, कुंवर राम, नरेश यादव, नन्दजी सिंह, लक्ष्मण चैहान, ददन सिंह, प्रेमचन्द राम, चन्द्रशेखर, महेन्द्र सिंह समेत अनेको लोग शामिल रहे।





No comments