Header Ads

Buxar Top News: गोस्वामी तुलसीदास, प्रेमचंद तथा मोहम्मद रफ़ी को एक साथ किया गया याद ...


कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बुद्धिजीवी (फोटो:आलोक)




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वैश्य परिवार एवं जनहित के तत्वाधान में साहित्यकार ओमप्रकाश केशरी पवननन्दन के संयोजकत्व में सावन शुक्ल सप्तमी के अवसर पर चुडामणि संत गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती एवं प्रेमचन्द जयंती एवं मो. रफी कि पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर नगर के सरस्वती पुस्तकालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह द्वारा तीनों महापुरूषों के तैलचित्र पर माल्र्यापण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम का आरम्भ में हनुमान चालीसा पाठ साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया जबकि मुख्य अतिथि विजय कुमार शर्मा, डा. रामनाथ ओझा रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भजन सम्राट निर्मल कुमार श्रीवास्तव, ई. रामाधार सिंह, गौरव कुमार, भुआल जी, संतोष पोद्दार, अतुल मोहन प्रसाद मौजूद रहे। वक्ताओं ने इन महापुरूषों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी एक महान कवि एवं महान मनावतावादी थे वहीं रामचरितमानस एक धार्मिक दृष्टिकोण से युगो-युगो तक हमारी धरोहर रही। रामचरित मानस का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. पवननन्दन केशरी ने किया। तुलसी को तुलसीदास बनाने में उनकी पत्नी की भूमिका अहम रही।





No comments