Header Ads

Buxar Top News: दार्जिलिंग टीचर्स एसोसिएशन ने गोरखा लैंड की मांग को लेकर निकाली रैली ...






















बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के स्कूलों में कार्यरत दार्जिलिंग के शिक्षकों की एक रैली गोरखालैंड के मांग के समर्थन में निकाली गयी। जिसका नेतृत्व दार्जिलिंग टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष शांद्रा सिन्हा ने किया। शांद्रा सिन्हा ने बताया की यह रैली विश्व के 150 देशो व पूरे भारत के सभी शहरों में निकाली जा रही है जहाँ भी गोरखा समुदाय के लोग रहते है व गोरखालैंड के माँग का समर्थन करते है। रैली गोलम्बर से होकर बाईपास रोड, ज्योति चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए समाहरणालय तक गई जहाँ जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौपा गया जिसमे गोरखालैंड के माँग का समर्थन किया गया है। रैली में दार्जिलिंग के लगभग शिक्षक शामिल हुए। रैली में शामिल शिक्षक विजय क्षत्रिय ने बताया की  हम गोरखा लोग भारतीय नागरिक है, दिल से, तन-मन - धन से गोरखा रेजिमेंट आज भी  भारतीय  सेना की शान  है जो देश  की रक्षा में  शियाचिन  बॉर्डर  से चीन बॉर्डर तक रक्षा में अपनी कुर्बानी  देता रहता है। फिर भी हमारी पहचान को संकट है कोई चीनी कहता है, कोई नेपाली हम भारतीय थे, भारतीय है, भारतीय रहेंगे। रैली में शामिल महिलायें प०  बंगाल की ममता बनर्जी के विरोध में हाय-हाय व मुर्दाबाद के नारा लगा रहे थे व बक्सर प्रसाशन राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के पक्ष में जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए गोरखालैंड के समर्थन में जय गोरखा - जय गोरखा के नारे लगा रही थी। रैली में केशव देवन, लालती शर्मा, विजय प्रधान, अशोक राई, आल्विन, गोल्डीना, सूरज गुरुंग, लिजा लेप्चा, अशोक मंगल, विद्या लामा, शिवा राई, अनुषा तामन्न, अनूप सुब्बा, विजय छेत्री, प्रेम कुमार समेत अन्य शामिल रहे।





No comments