Header Ads

Buxar Top News: रहस्यमय परिस्थितियों में रोहतास के साधू का नावानगर में मिला शव..

जिले के नावानगर थाना क्षेत्र में रोहतास के रहने वाले  एक साधु का रहस्यमय परिस्थितियों में शव बरामद किया गया.
फ़ाइल इमेज

- यज्ञ में शामिल होने की बात कह घर से निकला था साधू.
- ग्रामीणों ने बताया कंजिया धाम में रह रहा था साधु.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के नावानगर थाना क्षेत्र में रोहतास के रहने वाले  एक साधु का रहस्यमय परिस्थितियों में शव बरामद किया गया. मामला नावानगर थाना के अमीरपुर गांव का है जहां  हाई स्कूल के पास खेत मे एक 45 वर्षीय साधु का शव बरामद किया गया है. साधु की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के सुरतापुर  निवासी वीरेंद्र सिंह पिता सिंहासन सिंह के रूप में की गई है. 


घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे साधू के पिता ने बताया कि उनका बेटा धार्मिक गतिविधियों में शामिल होकर पिछले कई वर्षों से साधू बन गया था. जो कि तीन दिन पहले घर से किसी यज्ञ में जाने की बात कहकर गया था. जिसके बाद आज उसकी लाश मिली. 

उधर स्थानीय ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक साधु तीन दिनों से कंजिया धाम में देखा जा रहा था. इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लोगों ने खेतों में एक साधु का शव देखा जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची नावानगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बक्सर भेज दिया. बताया जा रहा है कि साधु के शरीर पर कहीं भी किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है. सिर्फ मुंह से खून निकला है. बहरहाल, मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ विशेष खुलासा हो पाएगा.
 














No comments