Header Ads

Buxar Top News: जीएसटी का विरोध कर आप ने आप ने बताया, कौन है प्रधानमंत्री की रानी !

रविवार को आम आदमी पार्टी बक्सर इकाई ने केन्द्र सरकार के द्वारा GST की गलत नीतियों के विरोध में धरना का आयोजन किया.

- जीएसटी के गलत नियमों का किया विरोध.
- पाँच सुधारों का सरकार को दिया सुझाव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को आम आदमी पार्टी बक्सर इकाई ने केन्द्र सरकार के द्वारा GST की गलत नीतियों के विरोध में धरना का आयोजन किया.

 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता एस. के. सिंह और जय प्रकाश सिंह जी के द्वारा किया गया. मंच संचालन की जिम्मेदारी शुभम उपाध्याय ने निभाई.

कार्यक्रम मे मुख्य रूप केन्द्र की GST की गलत नीतियों पर विरोध किया गया. पार्टी के व्यापारी मंडल के अरूण श्रीवास्तव और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुमन समाजसेवी ने सरकार के समक्ष अपनी पांच मांगो को रखा. उन्हीने बताया कि इन मांगों को मान लेने से देश के व्यवसायी वर्ग को इसे समझने में सहजता होगी. और व्यवसाय करना भी आसान होगा. 

इस दौरान अपनी बातों से तंज कसते हुऐ राहुल राज ने कहा केन्द्र की सरकार जनता को बेवकूफ समझ कर जो मन करे वो करती है. कभी नोटबंदी तो कभी GST ला कर मजाक बना रही है. उन्होने कहा कि मोदी जी पहले नियम बनाते हैं पर अमल नहीं करते हैं और हमारी पार्टी जब विरोध करती है तो बदलाव किया जाता है. 

मोदी जी को जुमलेबाज और ख्याली पुलाव बनाने का मास्टर कह शुभम उपाध्याय ने कहा कि यह की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर सकती है. काम करना होता तो ये जुमलेबाजी में नहीं होते. ये खुद नियम बनाते हैं और बाद में लोगो से कहते हैं कि कुछ दिन और. ये सुन-सुन के तो सरकार के दिन पूरे हो गए. अब काम कब होगा?

धोखे की कम्पनी कह के प्रमोद कुमार ने कहा की जो नेता अपना लोकसभा चुनाव नही जीता वो देश का वित्तमंत्री है. जेटली पर निशाना साधते हुऐ श्री प्रमोद ने कहा कि आजादी के बाद से बस यही ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने देश की जनता के साथ मजाक किया है. खुद को हिटलर की भूमिका मे रख कर ये देश पर शासन करना चाहते हैं. 

रवि शंकर भारद्वाज ने अपनी कविताओ से अरूण जेटली को प्रधानमंत्री की रानी कह डाला. कोई कसर न छोडते हुऐ ऱविरंजन सिंह ने केन्द्र की भूमिका पर सवाल उठा दिया. आज के कार्यक्रम मे रविशंकर भारद्वाज, एस. के. सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रमोद कुमार, रजनीश कुमार, रविरंजन सिंह, कैलाश यादव,रवि कुमार,अरूण श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
 














No comments