Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: विवादों के घेरे में देव दीपावली आयोजन, गंगापुत्र सौरभ समेत समाजसेवी व नेताओं ने लगाएं संगीन आरोप ...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित देव दीपावली को लेकर बक्सर में विवाद गहराने लगा है.

- कहा, हुआ है बड़ा घोटाला.
- सार्वजनिक कार्यक्रम को बनाया निजी कार्यक्रम, वास्तविक लोगों को किया दरकिनार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित देव दीपावली को लेकर बक्सर में विवाद गहराने लगा है. आयोजन के दिन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी समेत गंगा सफाई से जुड़ी टीम छात्र शक्ति एवं कई समाजसेवियों तथा प्रबुद्ध लोगों का कार्यक्रम में शामिल ना होना इस बात को दर्शा रहा था कि आयोजन को लेकर मतभिन्नता है. इसी बीच छात्रशक्ति के संयोजक गंगापुत्र सौरभ तिवारी, समाज सेवी मिथिलेश पांडेय, एवं लोजपा के युवा नेता ने आयोजन समिति एवं उसके अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन लोगों का कहना है की देव दीपावली के आयोजन के दौरान भारी घोटाला किया गया है. चंदे के नाम पर लोगों से भारी धनराशि वसूली गई है और उसे खर्च न कर अपने निजी प्रयोग में लिया गया है. पूरा कार्यक्रम सार्वजनिक ना होकर निजी कार्यक्रम प्रतीत हो रहा था. यह भी कहा जा रहा है कि आयोजन समिति द्वारा गंगा की सेवा में कार्यरत लोगों को कार्यक्रम में नहीं शामिल कर ऐसे लोगों को कार्यक्रम में शामिल किया गया है जिनका बक्सर शहर से भी कोई वास्ता नहीं है. नेताओं का कहना है की इस दौरान राज्यपाल के प्रोटोकॉल का भी ख्याल नहीं रखा गया और ऐसे लोगों द्वारा राज्यपाल को सम्मानित किया गया जो कहीं से भी महामहिम की गरिमा के अनुसार उचित नहीं था. बहरहाल, एक बात तो स्पष्ट है कि देव दीपावली का कार्यक्रम इस बार विवादों के घेरे में है. जिसका पटापेक्ष जांच के बाद ही हो पाएगा.
देखें वीडियो: 



 














No comments