Header Ads

Buxar Top News: दो अक्टूबर तक जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के संकल्प को लेकर अनुमंडलाधिकारी ने लगाई ग्राम चौपाल ..



खुले में शौच करने से कई प्रकार की गंभीर और संक्रामक बीमारियां फैलती हैं, जिसके चलते परिवार तथा समाज स्वस्थ नहीं रहता है. इसलिए परिवार और समाज दोनों को स्वस्थ रखने के लिए हम सभी को अपने गांव को खुले में शौच मुक्त करना चाहिए.
चौपाल में ग्रामीणों को जागरूक करते अनुमंडलाधिकारी
- राजपुर प्रखंड के बाबूपुर पंचायत के बभनी गांव में ग्रामीणों से मिले अनुमंडलाधिकारी
- खुले में शौच करने के नुकसान गिनाकर, दो हफ्तों में शौचालय बनाने की ग्रामीणों से की अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्रशासन ने जिले को स्वच्छ बनाने  के लिए खुले में शौच मुक्ति का  संकल्प हर हाल में पूरा करने की मुहिम शुरु कर दी है. जिलाधिकारी  राघवेंद्र सिंह  के निर्देशानुसार  आगामी 2 अक्टूबर तक  जिले को खुले में शौच मुक्त कर दिया जाना है. इसी अभियान के तहत राजपुर प्रखंड के बारुपुर पंचायत के बभनी  गांव में शुनिवार की शाम पहुंचे अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने गांव के बीच में ही संध्या चौपाल लगाया. इस चौपाल में गांव के पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. 
चौपाल में शामिल ग्रामीण


बोले अनुमंडलाधिकारी, खुले में शौच करना है सामाजिक बुराई:

इन दौरान सभी को संबोधित करते हुए अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि शौचालय नही बनाना सामाजिक बुराई है. खुले में शौच करने से कई प्रकार की गंभीर और संक्रामक बीमारियां फैलती हैं, जिसके चलते परिवार तथा समाज स्वस्थ नहीं रहता है. इसलिए परिवार और समाज दोनों को स्वस्थ रखने के लिए हम सभी को अपने गांव को खुले में शौच मुक्त करना चाहिए. उन्होंने  ग्रामीणों से शपथ दिलायी कि खुले में शौच नहीं करेंगे साथ ही अपील की कि आगामी दो सप्ताह तक सभी लोग अपने घर में शौचालय बनाने का काम पूर्ण करें. 

शौचालय बनवाने पर ही पेंशन और आवास योजना के पूरे होंगे कार्य:

ग्रामीणों द्वारा पेंशन राशि और आवास योजना के मामले पर जब सवाल उठाया तो कहा की पहले आप शौचालय बनाए हम आपका काम करेंगे. इस गांव में रहने वाले 15 भूमिहीन परिवार के लिए सरकारी जमीन पर क्लस्टर शौचालय का निर्माण किया जायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित मोहनिया प्रखंड के बेलौड़ी पंचायत मुखिया मीर ईमरान , बम्हौर खास के बबलू राम , मुजान के सुग्रीव पासवान , भोखरी के सुकलिद्दीन ने अपने पंचायत को ओडीएफ करने के तरीके से अवगत कराते हुए ग्रामीणों से भी शौच मुक्त करने का आह्वान किया. सभा की अध्यक्षता मुखिया दीपक देवी और संचालन बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर पीओ दिनेश कुमार, बीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद, सीओ अवधेश प्रसाद, कृषि पदाधिकारी महेश कुमार, समन्वयक सुमन कुमार सहित प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद थे. 

बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट

















No comments