Header Ads

Buxar Top News: आपकी पुरानी यादों को रेलवे ने किया आग के हवाले ..



रेलवे अनारक्षित टिकट के रूप में कार्ड टिकट यात्रियों को  दिया करता था. पंचिंग मशीन से केवल तारीख पंच कर टिकट  यात्रियों को प्रदान कर दिए जाते थे. 

जलाए गए टिकट

-  कंप्यूटरीकृत प्रणाली ने खत्म कर दिया कार्ड टिकट का अंत.
- डुमराँव रेलवे स्टेशन पर किया हज़ारों कार्डों को आग के हवाले.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आपको याद होगा कि कुछ वर्षों पूर्व तक रेलवे अनारक्षित टिकट के रूप में कार्ड टिकट यात्रियों को  दिया करता था. पंचिंग मशीन से केवल तारीख पंच कर टिकट  यात्रियों को प्रदान कर दिए जाते थे. हालांकि, कंप्यूटरीकृत व्यवस्था होने के कारण यह टिकट प्रचलन में नहीं बल्कि केवल यादों में रह गए हैं. दानापुर रेल मंडल के डुमराँव रेलवे स्टेशन पर प्रयोग में नहीं रहे टिकटों को आग के हवाले कर दिया गया.

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षों पूर्व प्रचलन में रहे कार्ड वाले टिकटों को दानापुर से आए लेखा पदाधिकारी के अतिरिक स्टेशन प्रबंधक, आरपीपीएफ तथा जीआरपी के अधिकारियों की उपस्थिति में आग के हवाले कर दिया गया.

बताते चलें कि कुछ वर्षों पूर्व तक यात्रियों को अनारक्षित यात्रा टिकट के रूप में कार्ड वाले टिकट प्रदान किए जाते थे, लेकिन बाद में कंप्यूटराइज टिकट प्रणाली लागू होने के बाद इनकी उपयोगिता खत्म हो गई थी.

















No comments