Header Ads

Buxar Top News: केंद्रीय कारा की सुरक्षा में सेंध ..

 वहीं कुछ दिनों पूर्व जेल के द्वार पर तैनात रक्षक को भी धमकाया गया था. ऐसे में अगर यह अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो यह जेल की सुरक्षा में खतरा होगा

- मामले को लेकर काराधीक्षक ने लिखा पत्र.

- वर्ष 2017 में भी तात्कालीन जिलाधिकारी ने दिया था आश्वासन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जेल से कैदियों के फरार होने के बाद चर्चा में आया केंद्रीय कारा एक बार फिर असुरक्षित हो गया है. केंद्रीय कारा के समीप सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लेने के कारण सुरक्षा व्यवस्था में खलल की आशंका को लेकर जेल अधीक्षक द्वारा सदर अनुमंडल  पदाधिकारी एवं नगर थाना पुलिस को लिखित सूचना देकर कारवाई का अनुरोध किया गया है. अधीक्षक द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया है कि केंद्रीय कारा के उत्तरी छोर पर स्थित द्वार के समीप अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप मंदिर बनाकर सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. साथ ही साथ मंदिर पर पुजारी के संरक्षण में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी वहां लगाया जाता है, जो गांजा तथा चरस जैसे मादक पदार्थों का सेवन करते रहते हैं. उन्होंने बताया है कि पूर्व में भी उच्च कक्षपाल कृत्यानंद यादव पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया जा चुका है. वहीं कुछ दिनों पूर्व जेल के द्वार पर तैनात रक्षक को भी धमकाया गया था. ऐसे में अगर यह अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो यह जेल की सुरक्षा में खतरा होगा.





















No comments