Header Ads

Buxar Top News: गैरकानूनी कार्यों में अब महिलाओं का इस्तेमाल, विभिन्न जगहों से पकड़ी गयी महिलाएं तो हुआ बड़ा ख़ुलासा ..

ट्रेंड बदल गया है और बड़े पैमाने पर शराब की कारोबार में महिलाओं का इस्तेमाल तस्करों द्वारा किया जा रहा है


वीडियो:

- उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई.

-बक्सर जिले में बढ़ रही तस्करी की घटनाएं.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में सरकार भले ही शराबबंदी कर सरकार अपना पीठ थपथपाने में लगी हो लेकिन इस शराबबंदी के बाद भी शराब माफियाओ का  हौसले इतना बुलन्द है, कि न केवल सड़क मार्ग से बल्कि जल मार्ग एवं रेलवे के जरिये भी बकसर में शराब का कारोबार जोर-शोर से  किया जा रहा है, इन शराब माफियो द्वारा अब ख़ूबसूरत महिलाओं का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी की करवाई जा रही है, जिसका ताजा उदाहरण को देखने को मिला, जब लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से उत्पाद विभाग की टीम ने बबिता नामक महिला के साथ 96 बोतल शराब बरामद की वहीं उसी ट्रेन से उर्मिला कुमारी नामक युवती के पास से 95 बोतल एवं विक्रम कुमार नामक युवक को  40 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. ऐसा नहीं है कि ट्रेन से तस्करी का ये पहला मामला है. लगातार उत्पाद विभाग एवं बक्सर जीआरपी द्वारा ट्रेनों से शराब की बड़ी खेप बरामद की जाती रही है. हालांकि, बावजूद इसके रातों-रात अमीर बनने की चाहत मन में पाले लोग धड़ले से शराब का कारोबार करने में लगे हैं.

वही उत्पाद विभाग के टीम ने कुछ ही देर बाद नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के सामने से एक इशरत जहाँ नामक महिला को 34 पीस शराब के साथ गिरफ्तार किया. जिससे साफ हो जाता है कि शराब माफियाओं का कारोबार करने का ट्रेंड बदल गया है और बड़े पैमाने पर शराब की कारोबार में महिलाओं का इस्तेमाल तस्करों द्वारा किया जा रहा है.



बताते चले कि शराब बंदी के बाद से बक्सर जिले में 10 गुना  अधिक कीमत पर शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती जिला होने के कारण बक्सर में शराब की कारोबार करना शराब माफियाओ के लिए भी आसान हो गया है.
























No comments