Header Ads

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक की लहर, 2 दिनों का राजकीय शोक ..

बिहार सरकार ने उनके सम्मान में दो दिनों तक राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत 2 दिनों तक सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों जिन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है वह आधा झुका रहेगा

- अल्जाइमर से पीड़ित नेता का इलाज के दौरान हो गया था निधन.

- विभिन्न दलों के नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडीस के निधन के पश्चात सूबे में शोक की लहर दौड़ गई है विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने  उनके निधन पर  शोक संवेदना व्यक्त की है. भाजपा नेता विनोद चौबे ने उनके निधन को समाजवादी युग का अंत बताया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने ताउम्र गरीबों की लड़ाई लड़ी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि उनके जाने से सामाजिक विचारधारा के एक युग का पटाक्षेप हो गया है. उनका निधन राजनीतिक, ही नहीं बल्कि सामाजिक रूप से भी एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनका बिहार से विशेष लगाव रहा करता था. संपूर्ण बिहार में उन्हें भरपूर स्नेह मिलता था. उनका जाना अत्यंत दुखद है.

भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रखर समाजवादी नेता पूर्व रक्षा मंत्री तथा 1974 संपूर्ण क्रांति के ध्वजवाहक रहे जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के एक और सूर्य का आज अस्त हो गया. वह श्रमिक आंदोलन की पहचान थे। 1974 के संपूर्ण क्रांति के समय उनके नेतृत्व में इतिहास में पहली बार रेल का चक्का जाम किया गया था. जिसमें 30 हज़ार से अधिक लोग जेल गए थे. उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता सिद्धनाथ सिंह, राजा राम पांडेय, रमेश वर्मा, सुनील ओझा, धीरेंद्र पाठक, अजय वर्मा, ओम जी यादव, राजीव वर्मा, अरविंद सिंह, संजय केसरी, मजीद आलम, बृज मोहन सेठ, मनोज सिंह, विनय उपाध्याय, अंजू रावत शामिल रहे.
न्यायालय परिसर में दिग्गज समाजवादी नेता के निधन पर अधिवक्ताओं ने गहरा दुख जताया. अधिवक्ता समुदाय ने दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की. मौके पर बिहारी प्रसाद, ईश्वर चंद्र शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, कमला कांत सिंह, दीपक कुमार, महावीर प्रसाद, रविंद्र कुमार एवं परमेश्वर प्रसाद मौजूद थे.

समाजवादी पार्टी द्वारा कैंप कार्यालय इटाढ़ी रोड स्थित एक निजी मकान में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा महान समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला संयोजक मृत्युंजय दुबे एवं संचालन धनजी यादव (अधिवक्ता) ने किया. मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अश्विनी कुमार वर्मा (अधिवक्ता) ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस गरीब मजदूरों के नेता थे। जब देश में आपातकाल लागू हुआ तो उन्होंने अपना नाम तक बदलकर इंदिरा गांधी के खिलाफ आंदोलन को मजबूत करते हुए नौजवानों को गोलबंद किया. बैठक में अरुण कुमार सिंह (अधिवक्ता), रामाशीष यादव, संतोष राय (अधिवक्ता), नारायण सिंह यादव नचक यादव, सुदामा खरवार, संजय यादव, रुस्तम शाह, रवि चौरसिया आदि लोगों ने मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे ने प्रखर समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि ईश्वर मृतात्मा को शांति देने के साथ-साथ परिजनों को संबल प्रदान करें.

 बिहार सरकार ने उनके सम्मान में दो दिनों तक राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत 2 दिनों तक सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों जिन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है वह आधा झुका रहेगा. यही नहीं इस अवधि में राजकीय समारोह तथा सरकारी मनोरंजन के कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होंगे. इस बाबत जिला पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी कार्यालय प्रधानों को उक्त निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही है.

बता दें कि प्रखर समाजवादी नेता तथा समता पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन मंगलवार को सुबह 7:00 बजे दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया था. वह अल्जाइमर नामक बीमारी से पीड़ित थे.













No comments