Header Ads

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं: किला मैदान में आयोजित प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों में भी तिरंगा लहराया जाएगा. इस दौरान वहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे

- तैयारियां पूरी : कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन 

- मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे कला-संस्कृति सह प्रभारी मंत्री  


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ऐतिहासिक किला मैदान में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. इस दिन कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. किला मैदान को भी सजा दिया गया है.

प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किला मैदान में सुबह नौ बजे मंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. तत्पश्चात, समाहरणालय में 10.10 बजे, एसपी कार्यालय में 10.25 बजे, एसडीओ कार्यालय में 10.35 बजे, एसडीपीओ कार्यालय में 10.45 बजे, नगर थाना में 10.55 बजे, इसके पूर्व कारगिल शहीद स्मारक स्थल पर 08.40 बजे, रेडक्रास में 11.00 बजे तथा पुलिस लाइन में 11.10 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा. इस दौरान किला मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में बिहार सैन्य पुलिस, जिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी व स्काउट एंड गाइड द्वारा परेड में भाग लिया जायेगा. जबकि, विभिन्न सरकारी विभागों व निजी स्कूलों द्वारा झांकी निकाली जाएगी. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

शिक्षण संस्थानों में भी रहेगी कार्यक्रमों की धूम: 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों में भी तिरंगा लहराया जाएगा. इस दौरान वहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.  इस दिन को यादगार बनाने के लिए झंडारोहण कार्यक्रम के अलावा स्कूलों में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इसको लेकर पूर्व से ही तैयारियां चल रही थीं और उन्हें अंतिम रूप दे दिया गया है.

- बक्सर टॉप न्यूज़ की तरफ से आप सबको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं













No comments