Header Ads

आन-बान और शान के साथ लहराया तिरंगा ..

वहीं इस कार्यक्रम को देखने के लिए सभी वर्गों के लोग उपस्थित हुए थे. जबकि अनेक झांकियों ने माध्यम से जिला प्रशासन ने जनता को जागरूक करने का प्रयास किया


- किला मैदान समेत विभिन्न सरकारी भवनों पर लहराया तिरंगा.

- आकर्षक झांकियां निकाल कर दिया गया सार्थक संदेश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार में कला संस्कृति मंत्री और बक्सर के प्रभारी मंत्री ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जनता के सामाजिक विकास आर्थिक विकास के लिए कटिबद्ध है. जिसके तहत बाल विवाह दहेजप्रथा ,शराब बंदी, लोकशिकायत और सात निश्चय योजनाओ के तहत बक्सर का विकास कर रही है.


कला और संस्कृति मंत्री  राजकुमार ऋषि ने बक्सर के किला मैदान के प्रांगण में देश के 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडातोलन कर जनता को संबोधित किया. उसके बाद उन्होंने  किला मैदान में  भ्रमण कर परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के इस समारोह में जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ उपस्थित प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर ने सलामी लेने के बाद झंडा फहराया. 

जनता को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार  जनता के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए कटिबद्ध है जिसके तहत बाल विवाह जैसी कुरूतियों और दहेज जैसे  महापाप को जड़ से मिटाने लिए सरकार एड़ीचोटी का जोर लगा रही है. वही सरकार जनता को लोक शिकायत निवारण की सुविधा प्रदान कर उनकी समस्याओ का निपटारा जल्द से जल्द हो इसका प्रवधान कर चुकी है. प्रभारी मंत्री ने शराब बंदी की चर्चा करते हुए कहा कि ये एक सामाजिक बुराई है जिसे जड़ से मिटाने के लिए कानून सरकार के द्वारा बनाया गया है. वहीं सात निश्चय योजना के तहत नीतीश सरकार ने नाली से लेकर गलियों तक और नल से लेकर जल तक बिजली से लेकर सड़क तक विकास कर रही है और आगे भी करेगी.

वहीं इस कार्यक्रम को देखने के लिए सभी वर्गों के लोग उपस्थित हुए थे. जबकि अनेक झांकियों ने माध्यम से जिला प्रशासन ने जनता को जागरूक करने का प्रयास किया. 

मौके पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त अरविंद वर्मा, सदर पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार, सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, भूमि विकास उप समाहर्ता प्रभात कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ. यशपाल समेत विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा आम जनमानस शामिल रहे.

दूसरी तरफ समाहरणालय, पुलिस लाइन, आरक्षी अधीक्षक कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, नगर थाना औद्योगिक थाना में झंडा तोलन किया गया. नगर थाना में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह, औद्योगिक थाने में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, जीआरपी थाना में थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद समेत जिले के विभिन्न स्थानों एवं सरकारी भवनों में भी ध्वजारोहण किया गया. 

रेडक्रॉस में सचिव अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया. वहीं मौके पर उपाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, श्रवण कुमार तिवारी, आपदा प्रबंधक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल, डॉ सीएम सिंह, सत्यदेव प्रसाद, मिथिलेश कुमार सिंह, बंटी शाही, राज कुमार कुशवाहा, सुरेश अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे.


उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे ने नगर के चीनी मिल स्थित कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ सत्येंद्र ओझा राहुल चौबे, राकेश तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे. वहीं श्री चंद्र मंदिर पर जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया, जहां पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, द्विवेदी दिनेश, जमाल अली समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

 राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी द्वारा   गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष डा. सुभाष चन्द्र ओझा द्वारा कार्यालय देवकुली में  ध्वजारोहण किया गया.
इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रदेश महासचिव बिनोधर ओझ, बिशेश्वर पाण्डेय, दीपक सिंह तोमर, उदय शंकर ओझा, जिला उपाध्यक्ष अजय गुप्ता , जिला सचिव राकेश पाण्डेय, आदि उपस्थित थे.

निजी विद्यालयों में भी लहराया तिरंगा:

निजी विद्यालयों में भी तिरंगा पूरे शानो शौकत के साथ मनाया गया. इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया नगर के पांडेय पट्टी स्थित लोयला स्कूल में मुख्य अतिथि  कमला कांत तिवारी ने ध्वजारोहण किया.



मौके पर निदेशक चंद्रकांत, प्रचार्या समीक्षा तिवारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं-प्रिया, प्रियंका, आफरीन, रूपा सहाय, राकेश कुमार निराला, अमृतलाल, गीता, वंदना, विंध्यवासिनी, निशा, अलका श्रीवास्तव, अमीना ख़ातून एवं बच्चों में कृति वर्मा, धीरज,  राज, अंजलि, कनीनिका, साक्षी, ज्योति, कौशांबी, सत्यजीत, मिथलेश, जूही, रोहित, आर्यन राज, अंशिका, अभिषेक, अंकित राज ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया. इस दौरान बच्चों ने गणतंत्र दिवस के बारे में अपने विचार रखें, साथ ही उन्होंने अपने भारत देश के संविधान को बचाए रखने का भी संकल्प लिया.

सोमेश्वर स्थान स्थित गार्डन ऑफ गॉड स्कूल में प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चे मौजूद थे.

वहीं अहिरौली स्थित नोबेल पब्लिक स्कूल में स्कूल के निदेशक नागेश्वर प्रसाद केसरी ने ध्वजारोहण किया.
 मौके पर  प्राचार्य नीरज कुमार, विशाल उपाध्याय, अर्जुन गुप्ता, तेज नारायण चौधरी, सिंपल तिवारी, रोहित पांडेय, पूनम तिवारी, निकहत आफताब, रूबी मिश्रा, नारायण मिश्रा, अंजलि दुबे, अमरेंद्र कांत, दिव्या वर्मा तथा छात्रों में निशांत, अभिषेक, काजल, रवि, मधु, मुस्कान, निधि, अविष्का, कैफ, संदीप, नीरज, करुणानिधि, निशांत समेत कई छात्र मौजूद रहे. 


मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी.

राजपुर स्थित आई प्ले आई लर्न स्कूल में भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. ध्वजारोहण प्राचार्य योगेंद्र कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक राजकुमार मिश्रा, सुनील कुमार, ज्योति कुमारी, रचना कुमारी, संतोष रे, सलोनी, नेहा, रुक्सार,नागेंद्र चौहान समेत विद्यालय के सभी बच्चे व कर्मी मौजूद रहे.

शाहाबाद क्षेत्र के एकमात्र दिव्यांग विद्यालय "संजो समरीतान स्पेशल स्कूल" सुमेश्वर स्थान सेंट्रल जेल रोड में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि प्रभाकर मिश्रा के द्वारा किया गया. 

मौके पर दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान समाजसेवी, दिवाकर चौबे, सत्यम कुमार पाण्डेय गंगा पुत्र इत्यादि लोंगो ने भाग लिया. मौके पर सिस्टर देसी गंगा समग्र के राघव पांडेय ने आगत अथितियों का स्वागत किया.

बक्सर स्थित स्माइलिंग किड्स स्कूल के निदेशक अनूप ओझा ने 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि बच्चों का चहुँमुखी विकास ही राष्ट्र के विकास का द्योतक हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए ओझा ने राष्ट्र प्रगति में बच्चों के योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि शिक्षा से ही देश की हर समस्या का समाधान संभव है. बचपन जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है जो व्यक्तित्व निर्माण में आधार स्तंभ होता है. यह विद्यालय हमेशा से बच्चों के चहुँमुखी विकास हेतु प्रयासरत रहा है. पिछले कुछ वर्षों में बच्चों के नैतिक स्तर को सुदृढ़ करने हेतु विद्यालय के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि नैतिकता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. 


अन्य वक्ताओं ने भी गणतंत्र और भारतीय संविधान की विशेषताओं से बच्चों को अवगत कराया.  विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. देशभक्ति गीतों पर नन्हे बच्चों की थिरकन देखते ही बनती थी. कार्यक्रम में अस्मित, समृद्धि, देवेश, सचिन, रुपाली, सृष्टि, दिव्या आदि ने भाग लिया. वहीं शिक्षकों में अशोक जायसवाल, प्रशांत पाठक, ऋषिकेश तिवारी, गिरधारी सिंह, माया देवी, ज्योति कुमारी, फिरदौस, आफ़रीन आदि उपस्थित रहे.

नगर के स्मृति कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर निदेशक रमेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के सभी  छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

धूमधाम से मना 70वाँ गणतंत्र दिवस, डॉ. कन्हैया मिश्रा ने दिए तनावमुक्त जीवन के गुर:


रजनीकांत फॉउंडेशन द्वारा संचालित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान बाल विकास केंद्र पर हमारे महान राष्ट्र का 70वाँ गणतंत्र धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. कन्हैया मिश्रा रहे।.बच्चों से बात करते हुए डॉ मिश्रा ने उनसे तनावमुक्त जीवन के गुर साझा किए. डॉ. मिश्रा ने कहा कि जीवन मे जो भी लक्ष्य लो, जो भी कार्य करो उसे पूर्ण उल्लास से करो. आनंद पूर्वक किये गए कार्य मे सफलता जल्दी मिलती है.

रजनीकांत फॉउंडेशन के सचिव और बाल विकास केंद्र के प्रधानाचार्य पर्यावरणविद श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी ने आज के दिन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी नौनिहालों एवं उपस्थित जनसमूह से एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने का संकल्प कराया. उन्होंने कहा कि आज देश विकास की तरफ तेज गति से आगे बढ़ रहा है. लेकिन इस राह में कई अनजान खतरे भी हैं। आज यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि पूर्ण मनोयोग से देश के लिए अपने आप को समर्पित किया जाए. एक आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना तभी सम्भव है जब हम सभी अपने जीवन में उच्च आदर्शों का पालन करेंगे.

झंडोत्तोलन के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसे देख कर उपस्थित जनमानस झूम उठा. इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को डॉ. कन्हैया मिश्रा द्वारा स्मारिका, पदक आदि से भी सम्मानित किया गया. आज के कार्यक्रम में डॉ. कन्हैया मिश्रा, श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी, अभिराम दुबे, अवधेश पाठक, अरुण सिंह, अखिलेश पांडेय, हृषिकेश त्रिपाठी, बिंदु सिंह, ब्रह्मानंद यादव सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

ए एस उच्च विद्यालय बलिहार में गणतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्य कालिन्द्र प्रधान सिंह ने झंडोतोलन किया, इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य शिक्षकगण आदि मौजूद रहे.

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मध्य विद्यालय चुरामनपुर, बक्सर में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने झंडोतोलन किया जिसमें विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार चौरसिया, संतोष कुमार, श्रीराम पांडेय, दिव्या राय, नीतू कुमारी एवं अन्य सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.













No comments