Header Ads

ऑनर किलिंग के फ़रार अभियुक्त के घर पर चस्पाया गया कुर्की-जप्ती का इश्तेहार ..

अशोक पांडेय ने अपनी साली गीता देवी के साथ  मिलकर अपनी बेटी सपना की हत्या कर दी थी तथा शव को नहर के किनारे फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए असली हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था. 

- साली के साथ मिलकर बेटी की कर दी थी हत्या, ससुराल वालों पर लगाया था आरोप.
- मुख्य अभियुक्त को भेजा जा चुका है जेल, आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की की कार्रवाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ऑनर किलिंग के एक मामले में फरार चल रही अभियुक्त के आत्मसमर्पण नहीं करने की सूरत में न्यायालय से प्राप्त कुर्की जब्ती के आदेश का इस्तेहार अभियुक्त के सिविल लाइन स्थित घर पर चस्पा दिया गया.

मामले में कोरान सराय थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि वर्ष 2017 में ऑनर किलिंग का एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें रविंद्र दुबे की पत्नी गीता देवी तथा उनके जीजा अशोक पांडेय को अभियुक्त बनाया गया था. घटना के एक आरोपी अशोक पांडेय ने पूर्व में ही आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें केंद्रीय कारा भेज दिया गया था. घटना के बाद से ही अशोक पांडेय की सालीतथा घटना में आरोपित गीता देवी फरार चल रही थी. ऐसे में न्यायालय से प्राप्त कुर्की का इस्तेहार आरोपित के सिविल लाइन स्थित मकान पर चस्पा दिया गया. इस दौरान नगर थाना के सब इंस्पेक्टर कपिल देव तथा पुलिस बल भी मौजूद थे.

बता दें कि इटाढ़ी 16 जुलाई 17 को कोरानसराय थानान्तर्गत चुआड़ नहर में एक लाश मिलने से इलाके में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया था. लाश इटाढ़ी थाना के ओराप निवासी अशोक पांडेय की बेटी सपना की थी. बेटी की शादी उन्होंने सिकरौल थानान्तर्गत भखवा लख निवासी राहुल चौबे से की गयी थी.  अशोक पांडेय ने मृतका के ससुर प्रयाग चौबे, मृतका के पति-राहुल चौबे, सास निर्मला देवी, ननद मुन्नी कुमारी पर दहेज के लिए गला रेतकर हत्या का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने आवेदन में बताया था कि विवाहिता दो दिनों से गायब थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि अपनी 26 वर्षीय पुत्री सपना की शादी वर्ष 2013 में की थी. मृतका के पिता के बयान पर दहेज हत्या की का मामला दर्ज करते हुए मृत विवाहिता के ससुर ससुर प्रयाग चौबे को गिरफ्तार कर लिया. सपना का पति राहुल विदेश में नौकरी करता था. 

बाद में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए यह पाया की मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ था. तथा इसमें ससुराल वालों को फंसाया जा रहा था. जिसमें  अशोक पांडेय ने अपनी साली गीता देवी के साथ  मिलकर अपनी बेटी सपना की हत्या कर दी थी तथा शव को नहर के किनारे फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए असली हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था. हालांकि, एक आरोपित गीता देवी अभी भी फरार चल रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर आरोपित आत्मसमर्पण नहीं करती है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.













No comments