Header Ads

सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिलाधिकारी को मिला सम्मान ..

जिनमें नुक्कड़ नाटकों के साथ-साथ ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन तथा उसका इस्तेमाल करने का तरीका विद्यालयों तथा अन्य सार्वजनिक जगहों पर युवा मतदाताओं तथा अन्य लोगों को सिखाया जा रहा है

- सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन कौशल के लिए दिया गया सम्मान.

-  मतदाता जागरूकता को लेक र चलाए जा रहे अभियान में आगे है जिला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेकानंद झा के निर्देश के आलोक में राज्य स्तरीय सर्वोत्कृष्ट निर्वाचन कौशल कार्य के लिए राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है. यह सम्मान उन्हें पटना में आयोजित सम्मान समारोह में दिया गया. 

इस पुरस्कार के लिए बक्सर के साथ ही जहानाबाद के जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा अररिया के अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को भी चयनित किया गया था जिन्हें सम्मानित किया गया है. सभी को क्रमशः 15-15 एवं 10 हज़ार का नगद पुरस्कार भी दिया गया है.

बता दें कि जिले में मतदाता जागरूकता के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं. जिनमें नुक्कड़ नाटकों के साथ-साथ ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन तथा उसका इस्तेमाल करने का तरीका विद्यालयों तथा अन्य सार्वजनिक जगहों पर युवा मतदाताओं तथा अन्य लोगों को सिखाया जा रहा है.











No comments