दहेज नहीं मिला तो उठाया खौफनाक कदम ..
रात्रि 9 बजे उसके सास-ससुर ननद, देवर ने मिलकर मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया तथा जबरन विवाहिता के मुंह में ज़हर दे दिया गया और वह तुरंत बेहोश हो गई आधी रात के बाद जब उसकी नींद खुली तो उसने अपने गांव पर फोन कर अपने परिजनों को बुलाया
- बहू को जहर दे जान से मारने की की कोशिश.
- सिमरी थाना क्षेत्र का है मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दहेज में अपाचे बाइक व दो लाख नकद नहीं दिए जाने पर सास, ससुर, ननद तथा देवर के द्वारा जबरन एक बहू को जहर देकर जान से मारने की कोशिश किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना के संबंध में आरोप लगाते हुए सुरभि कुमारी (उम्र-26 वर्ष), पिता-अशोक पाठक, ग्राम+पोस्ट- ठाकुरी, थाना-चरपोखरी, जिला भोजपुर ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी शादी सिमरी थानाक्षेत्र के मंझवारी गांव निवासी वीरेंद्र मिश्रा के पुत्र प्रवीण कुमार मिश्रा के साथ बीते वर्ष 29.04.2017 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. इस शादी में उपहार स्वरूप दो लाख पच्चास हजार रुपये नगद दिया गया था. शादी के बाद जब विवाहिता ससुराल पहुंची तो एक पुत्र होने के बाद उसके सास- ससुर, ननद, देवर के द्वारा दो लाख रुपये और अपाचे गाड़ी की मांग पुनः की जाने लगी. जिस बात को लेकर घर परिवार में आपसी कलह और विवाद बढ़ गया और मेरे पति तथा मुझे मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. बीते लगभग 2 साल बाद गत 1 अप्रैल की रात्रि 9 बजे उसके सास-ससुर ननद, देवर ने मिलकर मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया तथा जबरन विवाहिता के मुंह में ज़हर दे दिया गया और वह तुरंत बेहोश हो गई आधी रात के बाद जब उसकी नींद खुली तो उसने अपने गांव पर फोन कर अपने परिजनों को बुलाया.
घटना को लेकर स्थानीय थाना में ससुर वीरेंद्र मिश्रा, सास मंजू देवी, नाना तलावली मिश्रा, बबली मिश्रा, अरविंद मिश्रा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं मामले की जांच पुलिस ने शुरु कर दी है.
- सुंदर लाल की रिपोर्ट












Post a Comment