Buxar Top News: आध्यात्मिक अनुशीलन के हर मनुष्य के लिए आवश्यक - आचार्य सर्वगानन्द अवधूत |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को नगर के तुरहाटोली स्थित धर्मशाला में आनन्दमार्ग के
प्रथम संभागीय त्रिदिवसीय सेमिनार में ‘‘अध्यात्मिक अनुशीलन और उसकी
प्रयोजनीयता’’ विषय पर चर्चा करते हुए इलाहाबाद से आए हुए वरिष्ठ आचार्य
सर्वगानन्द अवधूत ने कहा कि साधना या आध्यात्मिक अनुशीलन के द्वारा मनुष्य प्रकृति
के बंधन से छुटकारा पा सकता है। साधना एक विशेष कौशल पर आधारित है जिसे सीखना
जरूरी है। साधना सिखाने के लिए एवं मुक्ति हेतु गुरू प्रथम एवं प्रधान प्रायाजन
है। सेमिनार का आयोजन नीरज यशववाल के देख रेख में आयोजित हुआ इस दौरान अचार्य
सुखदीपानन्द अवधूत, पुष्पेन्द्रानन्द,
चितभरानन्द, कृत्यभूषणानन्द, होतीलाल ज्वास, कलेश्वर, प्रेम कुमार, उदयशंकर उपस्थित
रहे। सेमिनार में सैकड़ो आनन्दमार्गी शामिल हुए।





Post a Comment