Header Ads

Buxar Top News: सामने आया हंसमुख जिलाधिकारी की आत्महत्या का कारण, घटना स्थल पर पहुंचे सांसद, कहा- व्यक्तिगत क्षति ...







 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिलाधिकारी मुकेश पाण्डेय की आत्महत्या के जो प्रारंभिक कारण खुल कर सामने आ रहे हैं उनमें पारिवारिक विवाद प्रमुख कारण बताया जा रहा है | पारिवारिक सूत्रों की माने तो उनका पत्नी तथा परिवार के सदस्यों से विवाद ही इस बड़े कदम का कारण है | इस विवाद के कारण घर मे अक्सर कलह बना रहता था तथा इस बात को लेकर उनके पिताजी उनसे नाराज रहा करते थे |सुसाइड नोट में भी उन्होंने जीवन से तंग आने की बात की है |
वहीं जिलाधिकारी के आत्महत्या की खबर सुनते ही सांसद अश्विनी कुमार चौबे घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं | सांसद के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि सांसद के जिलाधिकारी से पूर्व से ही पारिवारिक रूप से मधुर संबंध थे | इस दुःखद घटना के बाद जहाँ उन्होंने बेहद दुःख जताया वहीं इसे व्यक्तिगत क्षति बताया | वे स्वयं घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं |
दूसरी तरफ़ एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या के लिए जनकपुरी दिल्ली का चुनाव किया था तो वे गाजियाबाद कैसे पहुँच गए | अगर उन्होंने ऐसा स्वम् किया है तो आखिर इसके पीछे क्या कारण रहे होंगे ?
बहरहाल, मामला दुःखद भी है तथा उलझनों से भरा भी | जिसका खुलासा जाँच के बाद ही हो पाएगा |
बक्सर के डीएम मुकेश पांडेय ने लिखा है कि अपनी सुसाइड नोट में पढ़िए-
"मैं आत्महत्या कर रहा हूं, जनकपुरी के पश्चिम दिल्ली में पिक्काडिली के पास इमारत के 10 वीं मंजिल से कूदकर जिंदा होकर आत्महत्या कर रहा हूं, मैं जीवन से तंग आ चुका हूं और मेरा मानना ​​है कि मानव अस्तित्व खत्म हो गया है, मेरी आत्महत्या का नोट कमरे में नाइके बैग में रखा गया है दिल्ली में लीला महल होटल में रूम नंबर 742में | मुझे खेद है क्योंकि, मैं आप सभी से प्यार करता हूँ! मुझे क्षमा करें!








No comments