Buxar Top News: पोलियो अभियान 17 से, घर - घर जाकर हो सर्वे, कर्तव्य में कोताही पर नही बख्शे जाएंगे स्वास्थ्य कर्मी - जिलाधिकारी ।
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वास्थ्य विभाग की मासिक एवं स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन समीक्षात्मक बैठा जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा अध्यक्षता में संपन्न की गई इस दौरान जिलाधिकारी ने जुलाई माह में पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के ब्रह्मपुर डुमराव एवं नावानगर प्रखंड के लक्ष्य से पीछे रहने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त के साथ ही उन्होंने घर-घर जाकर सर्वे कराने का निर्देश दिया. ऑपरेशन कर प्रसव कराने के मामले में डुमरांव की उपलब्धि शून्य रहने पर उन्होंने सिविल सर्जन डॉ.ब्रज कुमार सिंह को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 सितंबर से शुरू हो रहे पोलियो अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा इस अभियान से वंचित नहीं रहना चाहिए. डीएम ने कहा कि पोलियो में चिकित्सकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पोलियो के अभियान के दौरान इसकी दवा से एक भी बच्चा वंचित नहीं होना चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में कोताही बरते जाने पर कोई भी कर्मी या कार्यकर्ता बख्शे नहीं जाएंगे. नियमित टीकाकरण की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि इसके लिए कार्य योजना बनाकर शहर से गांव स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। ताकि, शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो सके. डीएम ने साप्ताहिक बैठक में आशा की उपस्थिति को भी आवश्यक करार दिया और सिविल सर्जन से उसकी जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बहुत सारी आशा को भुगतान नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताई और उनका भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया. डीएम ने आरआई की जांच कर हर माह की पांच तारीख को उसका प्रतिवेदन सुपुर्द करने का निर्देश दिया. यही नहीं बक्सर समेत चक्की, सिमरी व चौसा में पिछले दिनों मिले कालाजार के मरीजों के बाबत भी आवश्यक निर्देश दिए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि इसको लेकर वहां दवा का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं ऑपरेशन के द्वारा प्रसव कराने के लक्ष्य 16 के विरुद्ध सदर अस्पताल द्वारा छह कराए जाने और डुमरांव द्वारा एक भी ऑपरेशन नहीं कराए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही ऐसी लापरवाही पर सिविल सर्जन को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीपीआरओ ने बताया कि परिवार नियोजन के लक्ष्य में पीछे रहने पर भी जिलाधिकारी ने खेद व्यक्त किया. जिलाधिकारी ने आउटडोर में रोगियों की संख्या बढ़ाने के लिए भी विभाग को निर्देशित किया. बैठक में सिविल सर्जन के अलावा जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी, एमओआइसी, बीएचएम, बीसीएम व अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
Post a Comment