Header Ads

Buxar Top News: दीपावली एवं छठ को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम, आपातकालीन सेवाएं रहेंगी कार्यरत..



दीपावली तथा छठ को लेकर प्रशासन पूरी तरह तरह तैयार है.

- घाटों पर पटाखे छोड़ने से सख्त मनाही, नहीं होगा नहीं होगा निजी नावों का परिचालन. 
- आपातकालीन सेवाएं रहेंगी उपलब्ध.

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दीपावली एवं छठ को देखते हुए की गई तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जिले भर में 55 डंडाधिकारियों की नियुक्ति दीपावली और छठ के मद्देनजर की गई है. दोनों अनुमंडलों में 12 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. साथ ही 4 ज़ोन बनाए गए हैं इसमें चार ज़ोनल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. 


24 घंटे कार्यरत रहेगा कण्ट्रोल रुम: 

जिलाधिकारी ने बताया कि 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम का नंबर 06183- 223333 है. वहीं उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री नहीं होगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष लाइसेंस के लिए आए आवेदनों की संख्या पिछले साल से ज्यादा थी. वही उन्होंने यह भी बताया कि मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर जांच के लिए अधिकारी विभिन्न मिठाई दुकानों पर जाएंगे जहां से फूड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेंगे.

घाटों पर मौजूद होगी एनडीआरएफ़, तैनात रहेंगे निजी गोताखोर: 

छठ की तैयारियों के संबंध में उन्होंने बताया कि सभीअनुमंडलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है. वहीं छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.  जिलाधिकारी ने बताया कि बक्सर में 24 घाट खतरनाक घोषित किए गए हैं वही डुमराँव में एक घाट खतरनाक घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दौरान 3 फीट से आगे किसी व्रती को ना जाने के लिए बैरिकेटिंग की गई है. वही इस दौरान मॉनिटरिंग के लिए 9 वॉच टावर बनाए गए हैं इस दौरान विधि व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए 135 दंडाधिकारी 5 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक घाट पर एनडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी. वही मोटर बोट से घाटों की पेट्रोलिंग की जाती रहेगी वही  जहां एनडीआरएफ की टीम नहीं मौजूद रहेगी वहां स्थानीय तैराकों को भी घाटों के पास तैनात किया जाएगा. 

आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए है पूरी तैयारी: 

त्योहारों के दौरान फायर ब्रिगेड तथा आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी साथ ही निजी चिकित्सालयों का भी सहयोग इस दौरान लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 26 एवं 27 अक्टूबर को छठ के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जिसका नंबर भी 06183-223333 होगा. जिलाधिकारी ने बताया कि छठ घाट पर पटाखा फोड़ना प्रतिबंधित रहेगा. वही निजी नाव का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.














No comments