Header Ads

Buxar Top News: राम जानकी मंदिर में भगवान को छप्पन भोग लगा मनाया गया अन्नकूट ..


दंगौली में आयोजित हुआ अन्नकूट महोत्सव.


- हर वर्ष आयोजित होता है कार्यक्रम.
- दीपोत्सव के बाद किया जाता है अन्नकूट का आयोजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केसठ़ प्रखंड स्थित दंगौली गाँव मे हर साल की भाँति इस साल भी अन्नकूट का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. गुरूवार दीपावली की सायं दीपोत्सव के बाद शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया. जहाँ भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. इस दौरान भक्तो की जय-जयकार से दंगौली मानस मंदिर गूंज उठ हर रोज की तरह आज भी प्रात: काल आरती हुई उसके बाद भगवान को भोग लगा, पर आज भगवान को 56 प्रकार के व्यंजन से भोग लगाया गया. सुबह समयनुसार 10 बजे भोग लगाया गया. भोग लगने के बाद सैकड़ो ग्रामीणो तथा आस पास के गाँवो के लोगों ने 56 भोग प्रसाद ग्रहण किया. मान्यता के अनुसार भगवान 14 वर्ष वनवास के दौरान राजकीय सुख-सुविधा से सर्वथा दूर रहे, इसलिए वापस आने पर उन्हें वैभव प्रदान करने मे कोई कसर न छोड़ी जाए, इसी भाव के अनुरूप भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. मंदिर के व्यस्थापक राम किकंर सिहं उर्फ भिखारी सिंह ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना उनके बाबा. स्व0 हीरा सिंह ने सन् 1955 मे रामनवमी के दिन की थी.जहाँ हर साल दीपावली के अगले दिन अन्नकूट पर्व मनाया जाता है. जिसमें 56 प्रकार का भोग बना भगवान राम को लगाया जाता है. वहीं हर साल चैत रामनवमी को भगवान राम का जन्मोत्सव तीन दिनों तक प्रवचन भजन और कीर्तन के साथ बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दौरान  राघवेन्द्र प्रताप सिहं (सोनू सिहं), शिवेन्द्र प्रताप सिहं, धरनीधर सिंह, पूर्व चेयरमैन अरविन्द कुमार उर्फ गामा पहलवान, जितेन्द्र पहलवान समेत कई लोग उपस्थित रहे.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए केसठ से सोनू सिंह की रिपोर्ट.














No comments