Header Ads

Buxar Top News: रामजानकी आश्रम में दीपोत्सव के बाद मनाया गया अन्नकूट पर्व, प्रभु को लगा छप्पन भोग ..

राम जानकी आश्रम में आयोजित हुआ अन्नकूट महोत्सव.


- हर वर्ष आयोजित होता है कार्यक्रम.
- दीपोत्सव के बाद किया जाता है अन्नकूट का आयोजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के नया बाज़ार में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में महंत राजाराम दास जी महाराज की देख रेख में अन्नकूट का पर्व धूम-धाम से आयोजित किया गया. गुरूवार दीपावली की सायं दीपोत्सव के बाद शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन आश्रम में किया गया था. कार्यक्रम में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, प्रकाश पांडेय, बबलू पांडेय, रुपेश दूबे, झब्बू राय, एन के पांडेय, गोविंद जी, अविनाश समेत  हजारों भक्तगण उपस्थित रहे.
इस दौरान भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. इस दौरान भक्तो की जय-जयकार से आश्रम परिसर गुंजायमान हो उठा. प्रात: काल आरती हुई उसके बाद भगवान को भोग लगा, भगवान को भोग लगाने के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने 56 भोग का प्रसाद ग्रहण किया. 

महंत राजाराम दास जी महाराज ने बताया कि भगवान 14 वर्ष वनवास के दौरान राजकीय सुख-सुविधा से सर्वथा दूर रहे, इसलिए वापस आने पर उन्हें वैभव प्रदान करने मे कोई कसर न छोड़ी जाए, इसी भाव के अनुरूप भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. हर साल दीपावली के अगले दिन अन्नकूट पर्व मनाया जाता है. जिसमें 56 प्रकार का भोग बना भगवान राम को लगाया जाता है.














No comments