Buxar Top News: निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर तथा जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन ..
मुख्य रूप से डॉ. अमित कुमार(IGIMS) डॉ. मदन जी, डॉ. विशाल उतम, डॉ. अभिषेक मोर्गन डॉ. नवनील चौहान, (PHC बक्सर) की टीम ने अपनी भागीदारी निभाई.
- 200 से अधिक मरीजों के हर प्रकार के रोगों की जाँच एव मुफ्त दवा का किया गया वितरण.
- कई लोगों का रहा सहयोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार क़ो रवि मेडिकल हॉल एव अनुष्का सेवा सदन के सौजन्य से नदांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर और जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक मरीजों के हर प्रकार के रोगों की जाँच एव मुफ्त दवा वितरण किया गया. जिसमें मुख्य रूप से डॉ. अमित कुमार(IGIMS) डॉ. मदन जी, डॉ. विशाल उतम, डॉ. अभिषेक मोर्गन डॉ. नवनील चौहान, (PHC बक्सर) की टीम ने अपनी भागीदारी निभाई.
शिविर का उद्घाटन नदांव पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह के द्वारा किया गया. विशेष सहयोगी रूपा जी (युवा समाजसेवी), लाईफ केयर पैथोलॉजी, अनुष्का सेवा सदन का रहा. जिसमें समाजिक कार्यकर्ता मंटू बबुआ जी, रिंकू सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, जितेन्द्र कुमार तथा अजय कुमार मौजूद रहे.
Post a Comment