Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: बक्सर आगमन के पूर्व ही मुख्यमंत्री के पुरजोर विरोध की तैयारी शुरु ..

जबकि पूरे खरवार समाज ने सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाई थी. फिर भी आज तक सरकार ने खरवार जाति को प्रताड़ित करने का काम किया.

- रामनारायण खरवार कल्याण समिति ने आयोजित की आपात बैठक, लिया फैसला.
- कहा- खरवार जाति के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया विश्वासघात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को रामनारायण खरवार कल्याण समिति के तत्वाधान में जिला कार्यालय पर आपात बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार खरवार तथा संचालन सचिव सोनू खरवार ने किया. 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार ने कहा कि बिहार की खरवार जाति के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वासघात किया. जबकि पूरे खरवार समाज ने सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाई थी. फिर भी आज तक सरकार ने खरवार जाति को प्रताड़ित करने का काम किया. उन्होंने बताया कि खरवार जाति की समस्या के समाधान के लिए बिहार के खरवार जाति का नृपजातीय अध्ययन कराया गया था जिसकी रिपोर्ट 2011 में आ गई. लेकिन, आज तक रिपोर्ट लागू नहीं की गई. सरकार के कृत्यों से पूरा खरवार समाज क्षुब्ध है. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा को जिला में असफल बनाने के लिए खरवार समाज पुरजोर तरीके से कार्य करेगा एवं इस यात्रा का विरोध करेगा.

बैठक में प्रदेश सचिव राजेश खरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन खरवार, मीडिया प्रभारी राहुल खरवार, जिला उपाध्यक्ष रंजय खरवार, अजय खरवार, गोलू खरवार, पिंटू खरवार एवं सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.






No comments