Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: बक्सर में हो सकता था बड़ा रेल हादसा, ग्रामीणों की सूझबूझ से बच गई हजारों जानें ..

ढाई घंटे तक परिचालन बाधित रहने के बाद करीब 8:30 बजे ट्रेनों को पुनः रवाना किया गया.
वीडियो देखने के लिए नीचे जाएं

- मुगलसराय-दानापुर रेलखंड पर बक्सर और वरुणा रेलवे स्टेशन के बीच टूट गई थी पटरी.
- सामने आ रही ट्रेन को देखकर ग्रामीणों ने दिखाई सूझबूझ, चालक को किया इशारा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुगलसराय दानापुर रेलखंड पर  बक्सर  एवं  वरुणा रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार की सुबह एक एक बड़ा हादसा टल गया.

दरअसल, मुगलसराय दानापुर रेल खंड के बक्सर और वरुणा रेलवे स्टेशन के बीच हरि किशनपुर गांव के पास डाउन रेलवे ट्रैक टूट गया था, सुबह करीब 6:00 बजे खेत घूमने  निकले ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए. अचानक उनको सामने से आती 63232 डाउन सवारी गाड़ी दिखाई दी. सामने से आती दिखाई दे रही गाड़ी को देखने के बाद ग्रामीणों के समक्ष कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था. अचानक से स्थानीय निवासी एक ग्रामीण ने अपनी लाल गमछी दिखाकर चालक को इशारा करना शुरू किया. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को रोकना शुरू किया. हालांकि, रुकते रुकते ट्रेन की एक दो बोगियां टूटे ट्रैक से आगे निकल गई थी. 

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर झटके से गाड़ी रोकने के कारण यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि, जब उन्हें वस्तुस्थिति का पता चला तो उन्होंने चालक का आभार जताया. चालक ने तुरंत ही बक्सर रेलवे स्टेशन कंट्रोल को फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे मैकेनिकों ने बैंड फिश प्लेट जोड़कर  रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया एवं गाड़ी को रवाना किया. रेलवे ट्रैक टूटा होने की जानकारी मिलने पर बक्सर, दिलदार नगर, गहमर रेलवे स्टेशन पर जो गाड़ी जहां थी वहीं रोक दी गयी. ढाई घंटे तक परिचालन बाधित रहने के बाद करीब 8:30 बजे ट्रेनों को पुनः रवाना किया गया.

 इस घटना के बाद ग्रामीणों की बहादुरी एवं ड्राइवर के सूझबूझ चर्चा का विषय बनी हुई है.
देखें वीडियो:
 






No comments