Buxar Top News: राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बक्सर के वुशू खिलाड़ियों ने लगा दी पदकों की झड़ी, जिले में ख़ुशी की लहर ..
दलप्रभारी के रूप में खिलाड़ी राजू कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गई थी.
- मुजफरपुर में आयोजित हुयी थी सातवीं बिहार राज्य स्तरीय सीनियर वुशु प्रतियोगिता.
- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत खेल शिक्षकों ने दी बधाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वुशू प्रतियोगिता में बक्सर जिला के बालक व बालिकाओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया.
गौरतलब हो कि मुजफरपुर स्थित सातवां बिहार राज्य स्तरीय सीनियर वुशु प्रतियोगिता में जिले के सब जूनियर बालक बालिका-बालिकाओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर लौटने के बाद खुशियों का इजहार किया. बक्सर वुशु संघ के महासचिव मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 36 कि.ग्रा. में पूजा कुमारी को स्वर्ण पदक, 40 कि.ग्रा में प्रियांशु कुमारी को स्वर्ण पदक, 48 कि.ग्रा में दीक्षा कुमारी को स्वर्ण पदक तथा 56 कि.ग्रा में अमृत कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। वहीं जूनियर बालक-बालिका वर्ग में 48 कि.ग्रा में सोनाली कुमारी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि 52 कि.ग्रा में अमीषा कुमारी को स्वर्ण पदक तथा 44 कि.ग्रा में गोपी कुमार को भी स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। सीनियर बालक-बालिका वर्ग में 52 कि.ग्रा में निधि कुमारी को स्वर्ण पदक, 48 कि.ग्रा में लव शर्मा को स्वर्ण पदक सहित 70 कि.ग्रा में बबलू कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। ताउलु स्पर्धा में दिलीप कुमार को तीन स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं.
दलप्रभारी के रूप में खिलाड़ी राजू कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गई थी. इनकी सफलता पर बक्सर वुशु संघ के अध्यक्ष डाॅ. आशुतोष कुमार सिंह उपाध्यक्ष दिलशाद आलम और महासचिव मुकेश कुमार, खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश, केदारनाथ सिंह यादव आदि ने बधाई दी है. बताते चले कि 13 से 15 दिसंबर तक मुजफरपुर स्थित सिकंदरपुर पं. नेहरू इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता हुआ था। इस प्रतियोगिता में 18 जिलों से लगभग 600 खिलाड़ी शामिल किए गये थे.
Post a Comment