Buxar Top News: पंजीयन के सुधार के लिए प्रधानाध्यापकों की आवश्यक बैठक आज, सुधार के लिए खोले गए हैं दो काउंटर ..
दोनों अनुमंडल के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं. काउंटर पर 10 बजे सुबह से ही कार्य शुरु हो जाएगा.
- बड़े पैमाने पर हुई है माध्यमिक एवं इंटर के पंजीयन में गड़बड़ी.
- माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में होगी बैठक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2018 के छात्र छात्राओं का बड़े पैमाने पर पंजीयन में अशुद्धियां हुई है. इसको लेकर उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक की अति आवश्यक बैठक बुलाई गई है. इसका निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर द्वारा जारी किया गया. संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक पंजीयन सुधार एवं मिलान के लिए परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों से संबंधित अभिलेखों के साथ कार्यालय में आने का निर्देश दिया गया. संबंधित प्रधानाध्यापकों को आज ही माध्यमिक शिक्षा कार्यालय बक्सर में उपस्थित होना सुनिश्चित किया गया है. ज्ञात हो कि उक्त पंजीयन में आपके विद्यालय द्वारा अधिक संख्या में पंजीयन के क्रम में त्रुटि की गई है. इसमें सुधार हेतु प्रधान अध्यापक ही स्वयं उपस्थित हो जिससे कि अभिलेखों का मिलान सही समय से किया जा सके. इसके लिए शिक्षा विभाग ने दोनों अनुमंडल के लिए दो काउंटर बनाया है. काउंटर 10 बजे सुबह से ही शुरु कर देगा.
Post a Comment