Buxar Top News: नहीं बख्शे जाएंगे नगर की सूरत बिगाड़ने वाले, जाम के कारकों के विरुद्ध होगी कारवाई, वेंडर जोन में ही बेची जाएगी सब्जी - अनुमंडलाधिकारी ।
सब्जी दुकानों के दुकानदारों को वहाँ से हटा कर वेंडर जोन में दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी.
- शांति समिति की हुई बैठक.
- नगर की समस्याओं पर हुई चर्चा, स्वच्छता व दहेज मुक्ति की ली गयी शपथ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें शहर की विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई. साथ ही नगर में बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था और जाम से निजात पाने जैसे बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया की नगर में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान शुरू किया जा चुका है. साथ ही बेतरतीब ढंग से ऑटो एवं अन्य वाहनों की पार्किंग से लगने वाले जाम से होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है. जिस के आलोक में ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की नगर के स्टेशन रोड जमुना चौक सब्जी मंडी जैसे इलाकों में जाम की समस्या आम हो गई है, इन से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसके तहत नगर परिषद कार्यालय के समीप सत्यदेव मिल रोड में सड़क के किनारे लगाए जाने वाले सब्जी दुकानों के दुकानदारों को वहाँ से हटा कर वेंडर जोन में दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं गैर निबंधित ई रिक्शा चालक, तथा बिना लाइसेंस के ई- रिक्शा चालकों के विरुद्ध कारवाई शुरु की जा चुकी है, ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी.
नगर में ओडीएफ कार्यों की भी समीक्षा इस दौरान की गई, साथ ही दहेज के विरूद्ध खड़े होने की सबसे अपील की गई.
इस दौरान मुख्य पार्षद श्रीमती माया देवी रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, रालोसपा के नेता सह समाजसेवी नियातुल्लाह फरीदी, अरविंद चौबे, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, जदयू नेता संजय सिंह, दिनेश जायसवाल, नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद, ट्रैफिक इंचार्ज रणंजय सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment