Header Ads

Buxar Top News: विरोध के बहाने उत्पात करने वालों पर कारवाई: चौगाईं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पथराव मामले में 15 नामजद तथा 50 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी..

गुरुवार को चौगाईं पीएचसी में गर्भपात के दौरान हुई बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा था.

- स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट एवं तोड़फोड़ का था मामला.
- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारियां.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकतांत्रिक  व्यवस्था में  हर किसी को  अपनी बात को  लोकतांत्रिक ढंग से सामने रखने का हक है लेकिन  जब  मामला असामाजिक तत्वों के असामाजिक तत्वों के हाथों में चला जाता है तो  स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है  कुछ ऐसा ही  गुरुवार को  चौगाई में हुआ था. चौगाईं पीएचसी और पथराव मामले में  पुलिस ने 15 नामजद तथा 50 अज्ञात पर प्रथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

मुरार थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य मे बाधा डालने और कर्मियों पर पथराव करने का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही सरकारी सामान को छतिग्रस्त करने का भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरडीपीएस स्कूल के संचालक सौरभ पाठक, नेहा पाठक, राकेश पाठक, हरिद्वार राम, सरल पासवान, साधु पासवान, नीतू पासवान, सुजाता कुमारी, परवेज आलम, कन्हैया पासवान, अप्पू पासवान, मंटू पासवान, गुड्डू पासवान और सन्तोष पासवान समेत 50 अज्ञात लोंगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. कुछ और लोगों को भी चिन्हित किया गया है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दे कि गुरुवार को चौगाईं पीएचसी में गर्भपात के दौरान हुई बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा था. इस दौरान अस्पताल की कुव्यवस्था व डॉक्टरों की मनमानी का आरोप लगाते हुए चौगाई पीएचसी को निशाना बनाते हुए नाराज ग्रामीणों ने तोड़फोड़ भी की थी. इसके बाद स्वस्थ्य कर्मियों के पर पथराव भी किया था.  जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने पीएचसी के सामने जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं इसकी सूचना मिलने के साथ ही चार थानों ब्रह्मपुर, कोरानसराय, बगेन और मुरार थाना की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया. घटना के दूसरे दिन भी  गांव में  तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए  पुलिस ने  गांव में डेरा डाले हुए हैं. हालांकि, विधि व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को पुलिस किसी भी सूरत में बख्शने ने के मूड में नहीं दिख रही है.










No comments