Header Ads

Buxar Top News: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान थानेदार ने बांटे चॉकलेट व फूल कहा घर पर कर रहा है कोई इंतजार ..



कभी मत भूलें की जब आप अपने घर से निकलते हैं तो कोई आपका घर पर इंतजार भी कर रहा होता है. यातायात नियमो को अनदेखी करने का नतीजा है कि कुछ लोग घर से तो निकलते हैं लेकिन चले कहीं और जाते हैं.

- सरकार के निर्देश पर आयोजित हुआ है सड़क सुरक्षा सप्ताह.
- नावानगर में थाना अध्यक्ष जुनेद आलम ने की बेहतरीन पहल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जीवन एक सफर है और इस सफर में हमें निरंतर चलते रहना है. जीवन के इस सफ़र में यातायात नियमों का पालन नहीं करना कितना खतरनाक हो सकता है यह बताने की जरूरत नहीं है. इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कई सड़क हादसों में अब तक लाखों लोगों ने न केवल अपनी जान गवाई है बल्कि घायल होने के बाद शारीरिक विकलांगता के भी शिकार हुए हैं. वैसे यातायात नियमों के लिए कठोर कानून का भी निर्माण किया गया है जिसमें वाहनों की जब्ती से लेकर जुर्माना लगाने तक का भी प्रावधान शामिल है. 


बावजूद इसके लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आते. शायद यही वजह है कि यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले हादसों पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने जागरूकता के माध्यम से रोक लगाने की पहल की है.  दरअसल इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़कों पर लोगों को जागरुक करते देखे जा सकते हैं. नावानगर थाना इलाके में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. जहां नावानगर के थानाध्यक्ष जुनैद आलम खुद सड़कों पर उतरे और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को न केवल फूल दिए बल्कि चॉकलेट भी देकर यह एहसास कराया की यहां आपकी भूल के बदले तो फूल दिए जा रहे हैं, लेकिन अगर यह भूल आपने दोहराने की कोशिश की तो आगे आप के साथ अगर कोई हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार भी आप खुद होंगे. आप ये कभी मत भूलें की जब आप अपने घर से निकलते हैं तो कोई आपका घर पर इंतजार भी कर रहा होता है. यातायात नियमो को अनदेखी करने का नतीजा है कि कुछ लोग घर से तो निकलते हैं लेकिन चले कहीं और जाते हैं और उनके परिवारों को जीवन भर के लिए मायूस होना पड़ता है. उन्होंने वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने, शराब न पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने की अपील की. इस दौरान सैकड़ों वाहन चालकों को बिना हेलमेट और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया लेकिन उनके ऊपर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें फूल और चॉकलेट देकर उन्हें इस बात का एहसास कराया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करना काफी दुःखद भी हो सकता है. पहले तो सड़कों पर पुलिस को देख और वाहनों को रुकवाते देखकर वाहन चालकों को लगा कि आज तो पकड़े गए और निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. लेकिन जब उन्हें थानेदार ने खुद फूल और चॉकलेट देकर यह समझाया की यातायात नियमों का उल्लंघन करना बेहद खतरनाक है तो लोगों को समझते देर नहीं लगी कि वाकई यातायात नियमों का पालन करना क्यों आवश्यक है. बक्सर टॉप न्यूज भी आपसे अपील करता हैकि आपका जीवन अनमोल है और इसकी रक्षा के लिए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें.















No comments