Buxar Top News: लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हो रहा है आयोजन, 8 को भव्य शोभायात्रा के साथ शुरु होगा महायज्ञ ..
महायज्ञ कलश यात्रा के साथ दिनांक 8 जून को शुरू होगा जो कि 13 जून तक चलेगा इसके पूर्व 22 मई से प्रतिदिन संध्या 6:00 से 7:00 बजे तक कथा का भी आयोजन किया गया है.
- इटाढ़ी प्रखंड के हरपुर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ किया जाएगा आयोजित.
आयोजन समिति ने बताया पूरी है तैयारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगापुत्र लक्ष्मी- नारायण त्रिदंडी स्वामी के नेतृत्व में इटाढ़ी प्रखंड के हरपुर ग्राम में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ होने जा रहा है.यह महायज्ञ कलश यात्रा के साथ दिनांक 8 जून को शुरू होगा जो कि 13 जून तक चलेगा इसके पूर्व 22 मई से प्रतिदिन संध्या 6:00 से 7:00 बजे तक कथा का भी आयोजन किया गया है. आयोजक मंडल के सदस्य आदित्य ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम में हरे राम यादव, मंटू शाह, श्याम नारायण ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा, जवाहिर राय, टुनटुन, बिहारी, सचिता, सुरेंद्र, राहुल, मुन्ना, राजू तथा छोटक शामिल हैं.
Post a Comment