Header Ads

Buxar Top News: बिहार में बदहाल है किसानों की स्थिति, भूखे मरने के कगार पर हैं अन्नदाता - कांग्रेस ।



बिहार सरकार को चाहिए कि किसानों की स्थिति सुधारने के बारे में कुछ सोचे अन्यथा कांग्रेसी कार्यकर्ता मजबूरन सड़क पर उतरकर किसानों की आवाज बनेंगे. 

- प्रेस वार्ता में पत्रकारों से मुखातिब हुए प्रदेश प्रभारी.
- कहा, सरकार की नीतियों के विरुद्ध सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता के द्वारा प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि आज किसान की उपज की कीमत उसके खर्च और मेहनत से भी काफी कम मिल रही है. ऐसी स्थिति में अन्नदाता किसान भूखों मरने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए जरूरत है कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर किसानों की आवाज को बल देने के लिए एक बड़े आंदोलन का प्रारंभ करें उन्होंने बताया कि  हरियाणा में  प्रति क्विंटल खरीद मूल्य 1734 प्रति क्विंटल होने के बावजूद  किसानों को लागत मूल्य से  काफी कम का मुनाफा हो पाता है ऐसे में जहां बिहार में 1100 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीद का दर निर्धारित है वहाँ किसानों की क्या स्थिति होगी यह सोचने वाली बात  है. उन्होंने कहा कि के समय अवधि में  किसानों का धान नहीं खरीदे जाने की स्थिति में किसान बिचौलियों के हाथों  धान बेचने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में बिहार सरकार को चाहिए कि किसानों की स्थिति सुधारने के बारे में कुछ सोचे अन्यथा कांग्रेसी कार्यकर्ता मजबूरन सड़क पर उतरकर किसानों की आवाज बनेंगे. 

 प्रेस वार्ता में कार्यक्रम में सदर मृत्युंजय राय,  बजरंगी मिश्रा, अनिरुद्ध पांडेय, रामप्रवेश तिवारी, डॉ मनोज पांडेय, कामेश्वर पांडेय, राहुल आनंद, अनिमश हर्षवर्धन, टीएन चौबे, राकेश तिवारी, महिला अध्यक्षा साधना पांडेय, युवा अध्यक्ष अजय ओझा समेत जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहे.

















No comments