Buxar Top News: मज़ाक बना डीएलएड, वायरल मैसेज के शिकार हुए अधिकारी, एक बार फिर बदली गई कार्यशाला की तिथियां ..
मोतिहारी, गया तथा अन्य जगहों पर डीएलएड कार्यशाला की तिथियों में परिवर्तन किए जाने संबंधी व्हाट्सएप्प पर दिखाए गए आदेश पत्र का का अवलोकन करने के पश्चात उनके द्वारा स्वविवेक को आधार बनाते हुए तिथियों में परिवर्तन कर दिया गया था.
- शिक्षा पदाधिकारी ने कहा स्वविवेक से लिया था निर्णय.
- रिक्त कक्षाओं के नाम पर कन्नी काट गए अधिकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीएलएड सत्र 2017-19 के प्रथम वर्ष में कार्यशाला आधारित गतिविधियों के समय में एक बार पुनः परिवर्तन कर दिया गया है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि पूर्व में उन्हें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मोतिहारी, गया तथा अन्य जगहों पर डीएलएड कार्यशाला की तिथियों में परिवर्तन किए जाने संबंधी व्हाट्सएप्प पर दिखाए गए आदेश पत्र का का अवलोकन करने के पश्चात उनके द्वारा स्वविवेक को आधार बनाते हुए तिथियों में परिवर्तन कर दिया गया था. हालांकि इस दौरान उन्होंने डीएलएड के प्रदेश के अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. जब खबर अखबारों में आ गई तो प्रदेश के अधिकारियों ने दूरभाष पर उन्हें तिथियों को पुनः पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कर देने का निर्देश दिया. इस प्रकार कार्यशाला आधारित गतिविधियों का सत्र 4 जून से लेकर 15 जून तक कर दिया गया. हालांकि तिथियों परिवर्तन होने के बाद डीएलएड के बहुत सारे अभ्यर्थी निश्चिंत हो गए थे. लेकिन पुनः इस परिवर्तन से एक सवाल यह सामने आता है कि जो दो-तीन दिनों की कक्षाएं रिक्त रहीं उन कक्षाओं का आयोजन कब किया जाएगा?
इस सवाल का जवाब पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने टाल-मटोल भरा देते हुए यही बताया कि जो भी निर्देश डीएलएड के प्रदेश अधिकारियों द्वारा मिलेगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ज्ञात हो कि डीएलएड कार्यशाला की तिथियों के बढ़ाए जाने संबंधी पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
Post a Comment