Header Ads

Buxar Top News: पहले पति से मिला धोखा, अब मकान मालिक ने घर से किया बेघर, रुपए गहने भी लिए ..



पुलिस के आश्वासन तथा सामाजिक लोगों के प्रयास के बाद महिला पुनः अपने घर तो चली गई लेकिन जब वह घर पहुंची तो मालूम चला कि उसके घर में रखें तकरीबन 20 हज़ार रुपए एवं गहने मकान मालिक द्वारा ले लिए गए हैं. 


- नगर के नालबंद टोली के रहने वाले दोनों.
- पति ने कोर्ट के आदेश को मानने से किया इनकार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पिछले कई माह से पति की बेवफाई झेल रही पीड़िता को मकान मालिक ने बिना कोई सूचना दिए घर में ताला जड़ दिया और उसके रुपए गहने भी ले लिए. न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही पीड़िता डुमराँव थाने में पहुँची. मामले के संज्ञान में आते ही मकान मालिक के पुत्र को थानाध्यक्ष द्वारा डांट भी पिलाई गई. जिसके बाद मामले महिला को दो माह तक घर में रहने की मोहलत दिलाई गई. थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि पीड़ित महिला को सुरक्षा के लिए पुलिस गंभीर है. पुलिस के आश्वासन तथा सामाजिक लोगों के प्रयास के बाद महिला पुनः अपने घर तो चली गई लेकिन जब वह घर पहुंची तो मालूम चला कि उसके घर में रखें तकरीबन 20 हज़ार रुपए एवं गहने मकान मालिक द्वारा ले लिए गए हैं. ऐसे में उसके समक्ष विकट समस्या आन पड़ी उसने पुनः थानाध्यक्ष को फोन किया लेकिन थानाध्यक्ष ने सुबह में इस मामले पर विचार करने की बात कही. 

स्थानीय सूत्रों की माने तो पीड़िता का रेलकर्मी पति दबंग किस्म का व्यक्ति है तथा उसी ने मकान मालिक पर दबाव देकर पीड़िता को परेशान करने का कार्य किया है.

क्या है मामला : बक्सर के नालबंद टोली के रहनेवाले रेलकर्मी पंकज द्विवेदी ने मुहल्ले की ही एक लड़की नेहा परवीन को प्यार के जाल में फांसकर वर्ष 2014 में दीघा कोर्ट में शादी की . जिसके बाद वह माता-पिता की नाराजगी का हवाला देते हुए उसे डुमराँव में किराए का मकान लेकर रखने लगा. शादी करने के तीन साल बाद पति ने बिना बताए दूसरी शादी करने की कोशिश की जिसकी नेहा मामले को लेकर महिला थाना पहुंची जिसके बाद 28 नवंबर 2017 फिर पुलिस के पास पहुंची.  जिसके बाद पति पंकज कुमार द्विवेदी पिता विजय कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बाद में पति ने न्यायालय के समक्ष पत्नी को अपने साथ रखने एवं 10 हज़ार रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने की बात पर उसकी जमानत मंजूर हुई. बावजूद उसके पंकज  गुजारा भत्ता दे रहा है और ना ही पत्नी को अपने साथ रख रहा है. मजबूरन पत्नी किसी तरह तीन हज़ार रुपए प्रतिमाह की प्राइवेट प्राइवेट नौकरी कर अपना गुजर-बसर कर रही है.
















No comments