Header Ads

Buxar Top News: ग्राम चौपाल के माध्यम से बैंक ने दी ग्रामीणों को बैंकिंग की अहम जानकारियां ..



बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि गांव के लोगों को बैंकिंग संबंधी ज्ञान मिले तथा उनमें बैंकिंग सेवाओं के इस्तेमाल के संदर्भ में जागरुकता आए. जिसके द्वारा वह अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकें. 

- पांच दिवसीय वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ.
- 5 दिनों तक विभिन्न गांव में किया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्रामीण परिवेश में रहने वाले  बैंक ग्राहकों को जागरूक करने  के उद्देश्य से सदर प्रखंड के खुटहा पंचायत के मुखिया ने रविवार को चौपाल आयोजित कर पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आनंद कुमार ओझा के निर्देशानुसार एक विशेष वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया. 

बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि गांव के लोगों को बैंकिंग संबंधी ज्ञान मिले तथा उनमें बैंकिंग सेवाओं के इस्तेमाल के संदर्भ में जागरुकता आए. जिसके द्वारा वह अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकें. पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के वित्तीय साक्षरता सलाहकार प्रदीप कुमार जायसवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक साथ 4 जून से 8 जून 2018 तक पांच दिवसीय विशेष वित्तीय साक्षरता जागरूकता सप्ताह के द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को चुरामनपुर पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में सुबह 8:00 बजे से, बुधवार को उमरपुर पंचायत के पंचायत भवन, गुरुवार को सोनवर्षा पंचायत के पंचायत भवन में तथा शुक्रवार को अंतिम दिन कमरपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज के साक्षरता शिविर में मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह, सरपंच वीरेश सिंह, जितेंद्र सिंह उर्फ गगन सिंह, बीडीसी रामेश्वर सिंह, डॉ सुमेश्वर कुशवाहा, उपेंद्र सिंह, लालबाबू सिंह, चंदन सिंह, अशोक सिंह, संतोष सिंह, बबलू सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
आज के कार्यक्रम के आयोजन के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि आयोजन के द्वारा उन्हें बैंकिंग सेवा के संदर्भ में कुछ विशेष एवं अनछुए पहलुओं की जानकारी हुई.

















No comments