Header Ads

Buxar Top News: पर्यावरण प्रेमियों ने निकाली पदयात्रा, पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प ..




कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वह अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाएंगे. साथ ही साथ वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण  के प्रति लोगों को भी जागरूक करेंगे.

- विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम.
- सभी ने लिया संकल्प पर्यावरण की रक्षा के लिए जीवन काल में 10 पौधे अवश्य लगाएंगे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बक्सर में पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ एक जागरूकता रैली निकाली गई रैली किला मैदान से निकलकर पिपरपाती रोड होते हुए ठठेरी बाजार मेन रोड के रास्ते नाथ घाट पर आकर समाप्त हुई समाप्ति के दौरान नाथ बाबा मंदिर के समीप स्थित पार्क में वृक्षारोपण किया गया मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार, अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ मनोज यादव, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, दीपक पांडेय समेत बक्सर के कई आम और खास उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वह अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाएंगे. साथ ही साथ वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण  के प्रति लोगों को भी जागरूक करेंगे.
















No comments