Header Ads

Buxar Top News: मुख्य पार्षद के नेतृत्व में नगर परिषद ने कसी कमर,बरसात में जलजमाव से लोगों को मिलेगी मुक्ति



अधिकारियों ने सफाई करते हुए लोगों की परेशानियों का ख्याल रखने के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आम जनमानस को कोई परेशानी ना हो इसके लिए रात्रि के समय में जब यातायात पूरी तरह शांत हो जाता है तब नालियों की उड़ाही का कार्य किया जाता है.


- वर्षों से जमी गाद को नालियों से किया जा रहा है बाहर.
- लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर मुख्य मार्गों पर रात्रि में किया जा रहा है नाली उड़ाही का कार्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद मुख्य पार्षद माया देवी के निर्देश पर नगर परिषद बरसात के पूर्व ही चुस्त दुरुस्त हो गया है. बरसात के मौसम में शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए परिषद के कर्मी नाला उड़ाही करने में जुट गए हैं. उप मुख्य पार्षद बबन सिंह ने बताया कि विगत एक पखवारे से जारी उड़ाही कार्य के तहत अब तक शहर के मेन रोड, खलासी मोहल्ला, सोहनी पट्टी, कृष्णा सिनेमा, पीपरपांती रोड समेत कई मोहल्लों में वर्षों से जमे नालियों की गाद को बाहर निकाला जा चुका है. जिसके कारण बरसात में होने वाले जलजमाव से मुक्ति के आसार दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर की साफ सफाई के लिए पटना के कृषि एजुकेशन हेल्थ सेवा संस्थान यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसकी देखरेख में शहर में नाला उड़ाही कार्य तथा साफ-सफाई की प्रक्रिया चल रही है. अधिकारियों ने सफाई करते हुए लोगों की परेशानियों का ख्याल रखने के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आम जनमानस को कोई परेशानी ना हो इसके लिए रात्रि के समय में जब यातायात पूरी तरह शांत हो जाता है तब नालियों की उड़ाही का कार्य किया जाता है.

















No comments