Buxar Top News: तेज रफ्तार कार पलटी, चार लोग घायल ...
कार बहुत ही तेज रफ्तार में आ रही थी, इसी बीच अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी. कार का आगे का भाग बुरी तरह चकनाचूर हो गया है.
- सभी घायलों का चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ इलाज.
- गंभीर रूप से घायल वाराणसी रेफर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तर प्रदेश से बक्सर की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कार रामगढ़ चौथा मुख्य मार्ग पर रोहिनीभान मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है । इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए. जिनका का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया वही एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को वाराणसी रेफर कर दिया गया. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार कार बहुत ही तेज रफ्तार में आ रही थी, इसी बीच अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी. कार का आगे का भाग बुरी तरह चकनाचूर हो गया है हालांकि कार के अंदर बैठे सभी लोग सुरक्षित है उन्हें मामूली चोट आई है. सभी घायल बक्सर नगर के निवासी बताए जा रहे हैं.
Post a Comment