Header Ads

Buxar Top News: मोक्ष प्रदान करने वाली अमर कथा है श्रीमद्भागवत - आचार्य बद्रीनाथ "बनमाली" जी महाराज ।



भगवान नारायण जी के द्वारा ये अमर कथा सर्व प्रथम महालक्ष्मी माता जी को सुनाई गई. फिर श्री लक्ष्मी जी ने इस अमर कथा को अनेक पार्षदों सहित वैष्णव आचार्यो को उपदेशित किया.

- नावानगर प्रखंड के चकौड़ा गांव में आयोजित है श्रीमद् भागवत कथा.
- प्रथम दिन श्रीमद् भागवत कथा के महत्व से श्रद्धालुओं को आचार्य ने कराया अवगत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार से नावानगर प्रखंड के चकौड़ा गांव में में श्रीमद् भागवत जी की कथा का शुभारंभ गांव के हनुमान मंदिर पर हुआ.

कथा वाचक श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी के कृपा पात्र शिष्य जगत गुरु रामानुजाचार्य श्री बद्री नाथ "बनमाली" जी के द्वारा आज बताया गया की भगवान नारायण जी के द्वारा ये अमर कथा सर्व प्रथम महालक्ष्मी माता जी को सुनाई गई. फिर श्री लक्ष्मी जी ने इस अमर कथा को अनेक पार्षदों सहित वैष्णव आचार्यो को उपदेशित किया. इसी कथा को भगवान ने ब्रह्मा जी के पूछने पर उन्हें बताया. इसी प्रकार ब्रह्मा जी से नारद जी के कर्म से आगे बढ़कर व्यास जी के द्वारा शब्द स्वरूप् में विस्तारित होकर आपके और हमारे बीच हम सबको निर्मल कर भगवत प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करा मोक्ष का अधिकारी बनती है. मोक्ष को देने वाली एक मात्र अमर कथा भगवान के श्रीमुख से निकली भगवान की स्वयं स्वरूप्  भगवान की शब्द स्वरूप् विग्रह साक्षात् नारायण की कृपा स्वरूप श्री मद् भागवत जी ही इस कलिकाल के आधार हैं.

















No comments