Buxar Top News: नावानगर में जमीनी विवाद में चली गोली, महिला घायल..
हालांकि, पुलिस की हिरासत में आरोपी बेटे ने बताया कि उसकी मां को उसके चाचा ने गोली मारी है. दूसरी तरफ घायल महिला को चिंताजनक स्थिति में बिक्रमगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह भी बेहोशी की हालत में है.
- घायल महिला का बेहोशी की हालत में अस्पताल में चल रहा है इलाज.
- पुत्र पर लगाया जा रहा गोली मारने का आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र के नावानगर में बीती रात आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है. जहाँ बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने मां को गोली मार दी है. हालांकि, पुलिस की हिरासत में आरोपी बेटे ने बताया कि उसकी मां को उसके चाचा ने गोली मारी है. दूसरी तरफ घायल महिला को चिंताजनक स्थिति में बिक्रमगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह भी बेहोशी की हालत में है.
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय रामफेर चौरसिया का अपने पाटीदारों से जमीनी विवाद चला रहा था इसी क्रम में मंगलवार की रात हुए झगड़े में पुत्र के द्वारा ही अपनी मां रीता देवी को गोली मार देने की बात सामने आ रही है. हालांकि, जब तक बेहोशी की हालत में इलाजरत घायल महिला का बयान सामने नहीं आता तब तक मामले की सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी.
Post a Comment