Header Ads

Buxar Top News: विद्यालय में घुसकर शिक्षक के साथ मारपीट का आरोप, मामला दर्ज ..



स्थानीय दबंग ने स्कूल में घुसकर शिक्षक के साथ मारपीट की. इस दौरान बीच- बचाव करने प्रधानाध्यापक को भी उसने जमकर हड़काया. 


- औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गाँव का मामला.
- मामले के अनुसंधान में जुटी पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मध्य विद्यालय चुरामनपुर में शनिवार को एक स्थानीय दबंग ने स्कूल में घुसकर शिक्षक के साथ मारपीट की. इस दौरान बीच- बचाव करने प्रधानाध्यापक को भी उसने जमकर हड़काया. घटना में मारपीट से चोटिल शिक्षक द्वारा औद्योगिक थाना में आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन दे दिया गया है.

इसकी जानकारी देते विद्यालय के शिक्षक रंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना सुबह 9.30 की है. जब वो विद्यालय में बच्चों एवं अन्य शिक्षकों के साथ दैनिक कार्य में व्यस्त थे. तभी स्थानीय दिलीप पांडेय नामक व्यक्ति विद्यालय में प्रवेश कर कॉलर पकड़कर मारपीट करते हुए गोली मार देने की धमकी देने लगा. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील राम के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी गालियां दी गई. जिसे सुनते ही प्रधानाध्यापक की अचानक तबीयत खराब हो गई और वो गिर पड़े. जिसके बाद ₹ मामले की जानकारी औद्योगिक थाने को दी गयी. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.




















No comments