Header Ads

Buxar Top News: दीपावली में 2 घंटे ही छोड़ सकेंगे पटाख़े, छठ में खाली ना छोड़े घर ..

जिससे वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. इसका उचित प्रचार प्रसार कराए जाने पर एसडीओ ने जोर दिया. दूसरी ओर छठ घाटों पर पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है

- खलासी मुहल्ला मार्ग के गड्ढों को भरने का दिया गया निर्देश.

- घाटों पर छेड़खानी की घटनाओं पर रहेगी नज़र.


बक्सर टॉप न्यूज बक्सर आगामी दीपावली तथा छठ पर्व के मद्देनजर सदर अनुमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जारी निर्देश के अनुसार आठ से दस मात्र दो घंटे ही पटाखे फोड़ने की छूट दी गई है. वहीं छठ पूजा पर सुरक्षा को ले कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में दीपावली पर शाम आठ से दस बजे तक पटाखे चलाने की अनुमति प्रदान की गई है. जिससे वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. इसका उचित प्रचार प्रसार कराए जाने पर एसडीओ ने जोर दिया. दूसरी ओर छठ घाटों पर पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. जिसका सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है. साथ ही छठ घाटों पर बैरिकेडिंग के अंदर ही अ‌र्घ्य अर्पित करने का सुझाव दिया.मौके पर उपस्थित सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि आमतौर पर घर के सभी सदस्य छठ घाटों पर चले जाते हैं. ऐसे में खाली पड़े घरों में चोरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. जिसको ले घर को पूरी तरह खाली नहीं छोड़ने का सुझाव दिए. डीएसपी ने छठ घाटों पर होनेवाली छेड़खानी की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस के साथ ही पूजा समितियों को सतर्क रहने तथा पुलिस को सहयोग करने की अपील की. बैठक में मौजूद डा. मनोज कुमार द्वारा चौसा में छठ पूजा पर खुलेआम नौका परिचालन की दी गई जानकारी के आलोक में एसडीओ ने अंचलाधिकारी चौसा के अलावा मुफस्सिल थानाध्यक्ष को ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. बैठक में सदस्यों द्वारा छठ पूजा के दौरान विभिन्न सड़कों पर यातायात पूरी तरह बंद कराने की मांग की गई. जबकि खलासी मुहल्ला स्थित कब्रिस्तान के सामने की सड़क पर बने गड्ढों को व्रतियों की सुविधा के लिए भरकर बराबर करने का सुझाव दिया गया. जिसके लिए नप को आवश्यक सुझाव दिए गए. छठ पूजा के पहले दिन दोपहर बाद शहर की सभी सड़कों से कूड़ा हटाकर साफ करने का निर्देश दिया गया. घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग कर लाल झंडे बांधे जाने के साथ ही सभी घाटों पर रोशनी का प्रबंध किए जाने की जानकारी नप द्वारा दी गई. मौके पर सदर एसडीओ ने शहर के सभी घाटों की गहराई मापकर बैरिकेडिंग का निर्देश जारी किया. साथ ही महिलाओं के लिए घाट पर अस्थाई चेंज रूम बनाने का निर्देश दिया. बैठक में सदर अंचलाधिकारी, नप के अधिकारी समेत शांति समिति एवं विभिन्न छठ पूजा समितियों के सदस्य मौजूद रहे.























No comments