Buxar Top News: पति करता था बाहर रोजगार, आशिक के साथ विवाहिता हुई फरार ..
इस बात की भनक जैसे ही उसे लगी उसने पत्नी तथा बच्चे को डुमरांव क्षेत्र अपने पैतृक घर पहुंचा दिया. हालांकि, इससे कोई फायदा नहीं हुआ और पत्नी तथा उसका आशिक लगातार फोन पर संपर्क में बने रहे
- डुमरांव नगर थाना क्षेत्र का है मामला.
- पूर्व में ही पति ने जताया था पत्नी के चरित्र पर शक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराव थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के उसके आशिक के साथ भाग जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने आवेदन में उसने बताया है कि वह स्वयं हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता था, पहले तो वह अपनी पत्नी को भी वहां ले गया था लेकिन इसी बीच उसका चक्कर वहीं रहने वाले विक्की कुमार नामक एक ठेकेदार के साथ हो गया. इस बात की भनक जैसे ही उसे लगी उसने पत्नी तथा बच्चे को डुमरांव क्षेत्र अपने पैतृक घर पहुंचा दिया. हालांकि, इससे कोई फायदा नहीं हुआ और पत्नी तथा उसका आशिक लगातार फोन पर संपर्क में बने रहे. इसी बीच 25 अक्टूबर को वह घर में रखे 30 हज़ार रुपये तथा कई कीमती आभूषण लेकर फरार हो गई. जैसे ही पति को इस बात की जानकारी हुई उसने मामले को लेकर थाने में आवेदन देते हुए गुहार लगाई है.
Post a Comment