Header Ads

Buxar Top News: मामूली मुनाफे के लिए जारी है मौत का सफर ..

ज्यादा मुनाफे के चक्कर में नाव संचालकों द्वारा लोगों की जान की परवाह किए बगैर ओवरलोड नावों का परिचालन किया जा रहा है.

- बेरोकटोक हो रहा है ओवरलोडेड नावों का परिचालन.
- प्रशासनिक आदेश का भी नहीं हो रहा अनुपालन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  ओवरलोड नावों का परिचालन जहां कई बार दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है वहीं अब भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान भी बेरोकटोक तथा ओवरलोड नावों के परिचालन को रोके जाने की बात कही गई थी. बावजूद इसके ज्यादा मुनाफे के चक्कर में नाव संचालकों द्वारा लोगों की जान की परवाह किए बगैर ओवरलोड नावों का परिचालन किया जा रहा है. मंगलवार को इसका नजारा गंगा में देखने को मिला. बक्सर से लोगों को लेकर उत्तर प्रदेश के उजियार घाट जा रही नाव सवारियों से ओवरलोडेड थी. नाव में सवार लोग भी अपनी जान की परवाह किए बगैर यात्रा कर रहे थे. वहीं नाव संचालक को भी ना तो प्रशासनिक आदेश का डर था और ना ही लोगों की जान की परवाह. स्थानीय निवासी अरुण पांडेय बताते हैं कि यह नजारा रोज का है. वहीं त्योहार होने के कारण इन दिनों उत्तर प्रदेश से खरीदारी करने के लिए बक्सर आने वाले लोगों की भीड़ कुछ ज्यादा रहती है. इस भीड़ का फायदा उठाने की बात सोचते हुए मुनाफे के चक्कर में नाव संचालकों द्वारा ओवरलोड चलाई जाती है. 

बहरहाल, मालूली मुनाफे के चक्कर में अनमोल जिंदगियों को दांव पर लगाना कहीं से भी उचित नहीं प्रतीत होता. वही प्रशासनिक आदेश का अनुपालन न करना भी अपने आप में एक आश्चर्यजनक बात है.























No comments