Header Ads

Buxar Top News: व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को जेल होने के बाद अब अमेरिकी सैनिक ने हैक कर ली बक्सर के युवक की फेसबुक आईडी ..

अपने आवेदन में बताया है कि फेसबुक पर कुणाल शर्मा के नाम से वह अपनी आईडी चलाता है. 

- युवक की तस्वीर बदल कर लगा दी है सैनिक की तस्वीर.
- मित्र सूची है जस की तस,  बदल गयी हैं नाम तथा अन्य जानकारियां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में इन दिनों साइबर क्राइम के मामलेबढ़ गए हैं. अभी कुछ दिन पूर्व जहां व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले ग्रुप एडमिन को किसी लड़की की अश्लील तस्वीर वायरल करने के जुर्म में जेल हो गई थी.

वहीं ताज़ा मामले में एक अमेरिकी सैनिक द्वारा बक्सर के युवक का आईडी हैक कर लिए जाने की बात कही जा रही है. दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड के रहने वाले कन्हैया शर्मा उर्फ कुणाल शर्मा ने नगर थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि फेसबुक पर कुणाल शर्मा के नाम से वह अपनी आईडी चलाता है. इसी बीच मंगलवार की शाम तकरीबन 5:30 बजे जब उसने देखा तो उसकी आईडी खुल नहीं रही थी. बाद में जब उसने चेक किया तो उसकी आईडी के जगह किसी अमेरिकी सैनिक का फोटो दिखा रहा था. हालांकि, मित्र सूची में उसके सभी पुराने मित्र ही थे. लेकिन फोटोज में अमेरिकी सैनिक की कुछ फोटो डाली हुई थी. वह अमेरिकी सैनिक ही है अथवा अमेरिकी सैनिक की तस्वीर लगा कर कोई और  हैकर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसी बीच किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत युवक ने मामले की जानकारी पुलिस को देनी उचित समझी. हालांकि, मामले को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
























1 comment: