Header Ads

बांग्लादेशी घुसपैठ के विरोध में आयोजित रैली में शामिल होने पश्चिम बंगाल रवाना हुए विद्यार्थी ..

मौके पर मौजूद छात्र नेताओं ने भारत माता की जय एवं ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाए

- रेलवे स्टेशन पर लगे ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे

- कोलकाता में आयोजित है रैली.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कल दिनांक 30 नवंबर को पूरे देश भर में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ और पूरे देश में एनआरसी को लागू करने के लिए कोलकाता में रैली करने वाला है. उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर कोलकाता  रैली में भागीदारी लेने के लिए जाने के पूर्व विवेक सिंह राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विद्यार्थी परिषद ने अपना बयान पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिया.

उन्होंने बताया कि रैली का मकसद ममता सरकार को चेतावनी देना है कि आप वोट बैंक की खातिर बांग्लादेशी घुसपैठ को समर्थन करना बंद करें. मौके पर मौजूद छात्र नेताओं ने भारत माता की जय एवं ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाए. रैली में शामिल होने के लिए जाने वाले लोगों में संगठन प्रमुख छोटू राम उप प्रमुख समीर प्रताप अविनाश पांडेय नगर प्रमुख एवं  सैकड़ों की संख्या में छात्र नेता मौजूद रहे.























No comments