जिला सम्मेलन में फेयर प्राइस डीलर्स ने दिखाई चट्टानी एकता..
डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर किसी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- लंबित मांगों को पूरा करने के लिए आयोजित था सम्मेलन.
- मौजूद रहे राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक नेता व डीलर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेड क्रॉस भवन में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बक्सर के तत्वाधान में बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सह जिला सम्मेलन का आयोजन डॉ मनोज कुमार यादव जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव देवेंद्र रजक, बिहार प्रदेश के महामंत्री मिथिलेश कुमार एवं बक्सर के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर किसी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही पूर्व से लंबित मांग जैसे सरकारी सेवक के रूप में दर्जा दिया जाए. यदि सरकार को लगता है कि पीडीएस दुकानदार 8 घंटा काम नहीं करते हैं तो उन्हें मानदेय के तौर पर 30 से 35 हज़ार रुपये ही प्रदान किए जाए. साथ ही पीडीएस दुकानदार का बीमा करने के साथ मृत्यु के उपरांत 25 लाख रुपए सरकार बतौर मुआवजा प्रदान करे. डॉ मनोज यादव ने बताया कि मांगो को लेकर आज बक्सर में प्रदेश कार्य समिति एवं जिला सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर सरकार को अपना मांग पत्र सौंपा जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान डीलरों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री देवन रजक ने कहा कि यदि सरकार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का मांग नहीं मानती है तो जैसे राजस्थान ,मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में हाल हुआ वही हाल आने वाले 2019 के चुनाव में होंगा. सरकार बिहार के 55 हज़ार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की माँग को पूरा करे.
महामंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार स्तर की बैठक में डीलरों की जो मांग है उसको प्रधान सचिव स्तर तक रखने का काम किया जाएगा. बिहार के डीलरों के हित में दिन और रात कार्य किया जाएगा. साथ ही जिन साथियों के मृत्यु के बाद उनके परिजनों को अनुकंपा का लाभ नहीं मिला है प्रधान सचिव और जिला पदाधिकारी को अवगत करा उनके परिजनों को लाइसेंस देने की मांग की जाएगी.
कार्यक्रम में संतु प्रसाद यादव, कामेश्वर सिंह, शंकर प्रसाद, प्रभाकर सिंह, उदय प्रसाद यादव, देवेंद्र प्रसाद सिंह, सहदेव प्रसाद, सहज मनमोहन प्रसाद, धर्मेंद्र पासवान, विनोद चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, हृदय नारायण मिश्र, चंद्र देव सिंह, कपिल मुनी ठाकुर, वसी अहमद, ललन सिंह, गोपाल जी प्रसाद गुप्ता, सुनील सिंह, व्यास मुनि राय, राघवेंद्र सिंह, हरेंद्र पासवान, सिकंदर सिंह यादव, चंद्रदेव सिंह, बैजनाथ सिंह यादव, सुनील कुमार राम, देव मुनि सिंह यादव, अश्वनी कुमार सिंह, हरे राम पासवान, अजय कुमार रजक, कमला चौधरी, दल गंजन सिंह, राम भजन सिंह, ओम प्रकाश पासवान, रमन सिंह, राम भजन सिंह, विजय कुमार सिंह, विनोद पांडेय, प्रमोद कुमार, मंगला तिवारी के अतिरिक्त सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Post a Comment