ऑपरेशन दलाल: जिलाधिकारी ने मारा परिवहन कार्यालय में छापा 3 कर्मी गिरफ्तार ..
जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों कर्मियों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिले में किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- विभिन्न समाचार माध्यमों में खबर छपने के बाद जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
- पैसे के साथ गिरफ्तार किए गए तीनों कर्मी.
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर इसे दुर्भाग्य कहें अथवा कुछ और परिवहन मंत्री संतोष निराला के पैतृक जिले का परिवहन विभाग प्रभार में चलने के साथ साथ दलालों का अड्डा बन चुका है. विभिन्न समाचार माध्यमों ने इस बाबत पिछले दिनों खबर भी प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के साथ ही जहां जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया था, वहीं जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने स्वयं ही परिवहन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मियों की कार्यशैली पर नजर रखना शुरू कर दिया था.
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी परिवहन विभाग में चल रही प्रत्येक गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण करा रहे थे इसी बीच शुक्रवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे जिलाधिकारी ने सदर अनुमंडल अधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह के साथ जिला परिवहन कार्यालय में औचक छापेमारी की औचक छापेमारी से परिवहन कार्यालय में हड़कंप मच गया.जिलाधिकारी ने शुरुआत आरटीपीएस काउंटर से की. उन्होंने काउंटर पर बैठे कर्मियों के पास से अवैध रूप से हजारों रुपए की धनराशि बरामद की. इस संदर्भ में पूछे जाने पर कर्मियों के पास कोई सही जवाब नहीं था. इसके अतिरिक्त कर्मियों के पास से आपत्तिजनक कागजात भी बरामद किए गए हैं. परिस्थितियां कुछ ऐसी थी जिससे यह स्पष्ट हो जा रहा था कि परिवहन कार्यालय में दलाली का खेल अभी भी धड़ल्ले से चल रहा है. इस तरह की बातें सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने तुरंत ही तीन कर्मियों हेमंत कुमार, जितेंद्र कुमार और फिरोज खान को हिरासत में लिए जाने का निर्देश दिया. जिसके बाद तीनों कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों कर्मियों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिले में किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने लोगों से भ्रष्टाचार मिटाने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा है.
Post a Comment