Header Ads

आत्मदाह की धमकी को लेकर परेशान रहा प्रशासन ..

इस घटना को रोकते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही थी, जिसको लेकर एसडीएम के आदेशानुसार नगर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति नगर परिषद कार्यालय में कर दी गई थी.

- नगर परिषद में कार्यरत 80 सहायक में गलत तरीके से पदच्युत किए जाने का आरोप लगा कर की थी घोषणा.
- आत्मदाह की खबर को देखते हुए मुस्तैद रहा प्रशासन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद कार्यालय में रविवार की सुबह अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. दरअसल नगर परिषद के एक पूर्व कर्मी ने रविवार की सुबह 10:00 बजे आत्मदाह करने की धमकी दी थी. इसे लेकर जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए इस घटना को रोकते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही थी, जिसको लेकर एसडीएम के आदेशानुसार नगर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति नगर परिषद कार्यालय में कर दी गई थी. बावजूद इसके पूरे दिन वह कर्मी नगर परिषद कार्यालय के समीप ही नहीं पहुंचा. नतीजतन, दंडाधिकारी तथा पुलिसकर्मी हलकान रहे. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विजेंद्र कुमार,पिता- मुरलीधर प्रसाद नगर के सोहनी पट्टी का रहने वाले हैं.  वह बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के अंतर्गत वर्ष 2011 में नगर परिषद कार्यालय में आईटी सहायक के रूप में प्रतिनियुक्त हुआ थे. बाद में कतिपय कारणों से उसे नौकरी से हटा दिया गया। उनका कहना है कि उसने कोई गलती नहीं की थी बावजूद इसके उसे पदच्युत कर दिया गया है. उसे अपने आवेदन में बताया था कि तकरीबन साढ़े छह वर्ष नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काटने के बाद अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उन्हें पुनः रखा जाना था. लेकिन उसकी नियुक्ति नहीं हो सकी ऐसे में वह आत्मदाह करने जा रहे हैं.

मामले में उप मुख्य पार्षद बबन सिंह ने बताया कि यह मामला वर्ष 2012 का है, जिसकी उन्हें पूरी जानकारी नहीं है. हालांकि, मामले में जानकारी के पश्चात उचित कदम उठाया जाएगा.













No comments